सेहत के लिए नुक़सानदेह है तंग जींस

इमेज स्रोत, thinkstock
डॉक्टरों का कहना है कि तंग जींस पहनने से मांसपेशियों और तंत्रिकाओं को गंभीर नुकसान हो सकता है.
जर्नल ऑफ न्यूरॉलॉजी, न्यूरोसर्जरी एंड साइकैट्री में डॉक्टरों ने बताया है कि 35 वर्षीय एक महिला की तंग जींस को काट कर निकाला गया क्योंकि उनकी पिंडलियां बहुत सूज गई थीं.
ऑस्ट्रेलिया की ये महिला घर बदल रहीं थीं और उन्होंने घंटों घुटने के बल बैठ कर अलमारी से सामान निकाला था.
शाम तक उनके पैर सुन्न हो गए और चलने में उन्हें खासी दिक्कत होने लगी.
डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें कंपार्टमेंट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई है. टाइट जींस पहनने से उनकी हालत बदतर हो गई.
कंपार्टमेंट सिंड्रोम
कंपार्टमेंट सिंड्रोम एक कष्टकर और गंभीर बीमारी है. इसमें मांसपेशियों के भीतर सूजन और रक्तस्राव होने लगता है.
इन महिला की पिंडलियों की भी ऐसी ही हालत हो गई.
इसके कारण वो लड़खड़ा कर गिर गईं और उठ नहीं पाईं. कई घंटों तक वे ऐसे ही ज़मीन पर पड़ी रहीं.
अस्पताल में उनकी जांच से पता चला कि उनकी निचली टांग में काफी सूजन थी.
हालांकि उनके पैरों में अभी खून की सप्लाई थी लेकिन उनकी मांसपेशियां काफी कमज़ोर हो चुकी थीं
चार दिनों की देखभाल और इलाज के बाद वे सामान्य तौर पर चलने में समर्थ हो पाईं.
कुछ अन्य डॉक्टरों ने भी ऐसे मरीज़ों की बात की है जिनकी जांघें टाइट और लो कट जींस या पैंट पहनने के कारण सुन्न हो गईं थीं.
हालांकि ज़्यादातर लोगों में ऐसा होने की संभावना कम ही बताई जा रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















