4G नहीं है तो भी फ़ास्ट चलेगा इंटरनेट

google chrome

इमेज स्रोत, Getty

मोबाइल इंटरनेट सर्फिंग की स्पीड अगले दो हफ्ते में थोड़ी बढ़ सकती है.

गूगल का कहना है कि भारत में अगर आप एंड्रॉएड डिवाइस पर क्रोम ब्राउज़र या किसी एंड्रॉएड ब्राउज़र से ब्राउज़िंग करते हैं तो आप थोड़ी तेज़ी से ब्राउज़िंग कर पाएंगे.

ऐसा मुमकिन होगा वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करने से.

जिस वेबसाइट पर टेक्स्ट ज़्यादा हों और तस्वीरें कम, वो कम से कम 50 फीसदी जल्दी लोड होंगी. अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन 3G और 4G नहीं है तो भी आपको ये फर्क महसूस होगा.

इंडोनेशिया में गूगल के फील्ड टेस्ट के नतीजों में ये पाया गया कि कुछ वेबपेज चार गुना तक जल्दी लोड हो रहे थे और डेटा का इस्तेमाल भी 80 फीसदी तक कम हो रहा था.

india internet

इमेज स्रोत, AP

गूगल धीमे चलने वाले वायरलेस नेटवर्क को पहचान लेगा और उसी अनुसार पेज भी लोड करेगा.

भारत में गूगल कई ऐसे नए प्रयोग कर रहा है ताकि मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल बढे.

पिछले महीने उसने घोषणा की थी कि गूगल मैप अब जल्दी ही लोग ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसे देश में जहां मोबाइल नेटवर्क की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है वहाँ ऐसी टेक्नोलॉजी के भरोसे मोबाइल इंटरनेट को बढ़ावा मिलेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>