फेफड़े के कैंसर के इलाज में 'नई उम्मीद'

इमेज स्रोत, SPL
- Author, जेम्स गैलाघर
- पदनाम, स्वास्थ्य संपादक, बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट
फेफड़े के कैंसर के कुछ मरीजों में नाइवोलूमैब नाम की दवाई से जिंदा रहने की संभावित उम्र दोगुना होती देखी गई है.
नाइवोलूमैब शरीर के अंदर प्रतिरोधक क्षमता को कायम रखकर कैंसर की कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती है.
शरीर की प्रतिरोधक क्षमता संक्रमण से शरीर का बचाव करती है लेकिन प्रतिरोधकता में खराबी आने के बाद शरीर के दूसरे भागों पर इसका बुरा असर होता है.

इमेज स्रोत, SPL
कैंसर के मामले में ऐसा ही होता है. यह परिणाम 582 लोगों पर अध्ययन के बाद निकला है.
इस अध्ययन को अमरीकन सोसायटी ऑफ़ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी में प्रस्तुत करते हुए 'मरीजों के लिए वास्तविक उम्मीद' बताया गया है.
हर साल फेफड़े के कैंसर से दुनिया भर में 16 लाख लोग मारे जाते हैं.
फेफड़े के कैंसर का इलाज मुश्किल होता है क्योंकि अक्सर इसका देर से पता चलता है और कई लोगों की सर्जरी भी संभव नहीं होती.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












