अगर आपका स्मार्टफ़ोन अचानक टूट जाए तो...

मोबाइल रिपेयरिंग सेवा 'आईक्रैक्ड'

इमेज स्रोत,

    • Author, जेन वेकफ़ील्ड
    • पदनाम, टेक्नॉलॉजी रिपोर्टर

हालांकि ये सेवा ब्रिटेन में मुहैया कराई जा रही है लेकिन स्मार्टफ़ोन टूटने की सूरत में फ़ौरी मरम्मत की चाहत हर यूज़र रखता है.

स्क्रीन टूटने और बटन ख़राब होने की स्थिति में अमरीकी फ़र्म की इस सर्विस की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है.

बाज़ार के इस नए खिलाड़ी 'आई-क्रैक्ड' को उम्मीद है कि ग्राहकों के पास सीधे तकनीशियनों को भेजने से उसकी बाज़ार पर पकड़ मजबूत होगी.

कंपनी कभी-कभी तो घंटे के भीतर ही अपने तकनीशियन को कस्टमर के पास भेज देती है.

लेकिन इसके आलोचकों ने अभी से ही इसके असर को लेकर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है.

लागत?

मोबाइल रिपेयरिंग सेवा 'आईक्रैक्ड'

इमेज स्रोत, ICRACKED

यह कंपनी पहले से ही अमरीका के 250 शहरों में कारोबार कर रही है और जैसा कि नाम से जाहिर होता है उसकी सेवाएं ज्यादातर एपल प्रोडक्ट्स के लिए होते हैं लेकिन वे सैमसंग के भी कुछ मॉडल्स को भी ठीक करते हैं.

फ़र्म का कहना है कि ख़राब स्मार्टफ़ोन को रिपेयर करने की लागत अलग-अलग हो सकती है लेकिन यह औसतन 57 पौंड या साढ़े पांच हज़ार रुपये के करीब होती है.

'आई-क्रैक्ड' के फाउंडर एजे फ़ोर्सिद कहते हैं, "ज़्यादातर लोगों के लिए स्मार्टफ़ोन उनके जीवन का एक हिस्सा बन जाता है. इसलिए जब ये टूटता है तो उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी पर बहुत असर पड़ता है."

2010 में हुई शुरुआत के बाद आज आईक्रैक्ड के लिए अमरीका में तकरीबन एक हज़ार तकनीशियन काम करते हैं.

वेब और ऐप

आईफ़ोन

इमेज स्रोत, Getty

ब्रिटेन में फ़िलहाल इसकी सेवाएं लंदन तक सीमित हैं और कंपनी का इरादा अगले साल तक तकनीशियनों की संख्या बढ़ाकर 30 से 100 करना है.

कस्टमर चाहें तो आईक्रैक्ड की वेबसाइट या इसके ऐप के जरिए किसी तकनीशियन को बुला सकते हैं.

हालांकि आलोचक कहते हैं कि इस तरह की सेवाएं पहले से बाजार में मौजूद हैं और स्क्रीन टूटने की सूरत में उसे तकनीशियन से एपॉन्यटमेंट तो लेना ही होगा.

उधर एपल ने इस पर कुछ कहने से मना कर दिया लेकिन इसकी वेबसाइट टूटे हुए स्मार्टफ़ोन के लिए उपभोक्ताओं से आधिकारिक सेंटर पर जाने की सलाह दी हुई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>