स्मार्टफ़ोन की लत छुड़ाने के लिए ऐप

स्मार्टफ़ोन

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग

सिंगापुर के तीन छात्रों ने एक प्रतियोगिता में ऐसा मोबाइल ऐप विकसित करने के लिए फ़ंड जीता है जो लोगों को स्मार्टफ़ोन की लत छुड़ाने में मददगार साबित होगा.

'ऐपल ट्री' नामक यह एप्लीकेशन लोगों को अपने मोबाइल की स्क्रीन में घुसे रहने के बजाए दोस्तों और परिजनों के साथ ज़्यादा वक़्त बिताने के लिए प्रेरित करेगा.

ये एप्लीकेशन दो या अधिक दोस्तों के अपने फ़ोन एक साथ रखने पर फ़ोन को स्थिर कर देती है.

यदि फ़ोन को छुआ न जाए तो स्क्रीन पर सेब का पेड़ बनने लगता है. ज़्यादा देर स्क्रीन न छूने पर पेड़ पर 'डिजीटल सेब' उग आते हैं जो फ़ोन इस्तेमाल न करने के इंसेटिव के तौर पर यूज़र को मिलते हैं.

जितनी देर फ़ोन को न छुआ जाए उतने ज़्यादा ही डिजीटल सेब उगते हैं जो यूज़र के लिए ईनाम होते हैं.

द स्ट्रेट टाइम्स की वेबसाइट के मुताबिक छात्रों के समूह ने सालाना स्प्लेश अवॉर्ड्स में हिस्सा लिया था जहाँ "सिंगापुर के लोगों को आपस में क़रीब लाने" के विषय पर उन्हें काम करना था.

लोगों को करीब लाने की कोशिश

इमेज स्रोत, Reuters

टीवी चैनल न्यूज़ एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक विजेता छात्रों में से एक लिबर्न लिन ने बताया कि, "उन्हें यह विचार दोस्तों की मुलाक़ातों के दौरान एक मित्र के सभी फ़ोन को एक स्थान पर रख देने की सलाह से आया."

छात्रों को मार्च 2015 तक ये एप्लीकेशन विकसित करनी है. इसके लिए इन्हें क़रीब 24 हज़ार अमरीकी डॉलर की इनामी राशि भी दी गई है.

इसे सिंगापुर के पचासवें जन्मदिवस के मौक़े पर होने वाले समारोह में लांच किया जाएगा.

<bold>(बीबीसी <link type="page"><caption> मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring " platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>