अब गूगल 'दिलाएगा डोमेन नाम भी'

गूगल डोमेन नेम सर्च

इमेज स्रोत, google

गूगल ने अपने डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन सर्विस की योजना के बारे में जानकारी दी है.

मशहूर ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल एक ऐसी सेवा को 'परखने' में लगा हुआ है जिसकी मदद से यूजर्स अपने कारोबार के लिए डोमेन नाम खोज, खरीद और हस्तांतरित कर पाएंगे.

कारोबार की बढ़ती संख्या ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की जरूरत पैदा की. इस जरूरत ने डोमेन नाम की मांग बढ़ा दी.

गूगल की ये जानकारी ऐसे वक्त में सामने आई है जब गोडैडी शेयर की बिक्री के जरिए एक अरब डॉलर तक जुटाने की कोशिश कर रहा है.

गोडैडी दुनिया के बड़े डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन फर्मों में से एक है.

<link type="page"><caption> डॉट सेक्स, डॉट म्यूजिक जैसे नामों के लिए होड़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/06/120613_domain_name_vd.shtml" platform="highweb"/></link>

डिजिटल मार्केटिंग सर्विस एजेंसी वीएमएल कैस के अध्यक्ष कीथ तिमिमी ने कहा है, "गूगल अपने इस कदम से गोडैडी का सीधा प्रतिद्वंद्वी हो गया है."

कारोबार बढ़ेगा?

गूगल दुनिया के सबसे चर्चित ऑनलाइन सर्च इंजनों में से भी एक है.

गोडैडी

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, गोडैडी इंटरनेट की दुनिया में डोमेन नाम मुहैया कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

गूगल ने कहा है कि उसने अपने बल पर कारोबार बढ़ाने के लिए चार कंपनियों से हाथ मिलाया है. स्क्वायरस्पेस, विक्स, वीबली और शोपिफाई नाम की इन चार कंपनियों को वेबसाइट बनाने में महारत हासिल है.कैंपस हैंगआउट: क्या ‘गुजरात मॉडल’ में ही है देश का भविष्य?

<link type="page"><caption> अब रूसी, अरबी, चीनी में भी होंगे इंटरनेट डोमेन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/10/131024_icann_announced_new_domain_name_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों को डोमेन मैनेजमेंट सपोर्ट के साथ-साथ कई प्रोवाइडरों की ओर से दी जाने वाली होस्टिंग सर्विसेज उपलब्ध करने पर भी काम कर रही है.

तिमिमी ने ये भी बताया कि गूगल के नवीनतम उपक्रम से इसकी ऐड्वर्ड्स जैसी दूसरी सेवाओं के लिए बाजार बनाने में मदद मिलेगी.

उनका कहना था, "इसके पीछे का तर्क साफ है कि डोमेन नेम सर्विस से गूगल की मौजूदा सेवाओं का कारोबार बढ़ेगा."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>