गूगल ग्लास के लिए सात चमत्कारी ऐप

गूगल ग्लास ऐप

इमेज स्रोत, Other

    • Author, जो मिलर
    • पदनाम, टेक्नॉलॉजी रिपोर्टर

क़रीब दो साल पहले ग्लास की झलक पहली बार दुनिया को दिखाने के बाद गूगल अब ब्रिटेन में भविष्य की डिवाइस को उतार रहा है.

गूगल ग्लास के लिए ऐप विकसित करने के लिए सॉफ़्टवेयर डेवलपरों को पर्याप्त मौके मिले लेकिन अभी तक इसके कुछ दर्जन ऐप ही उपलब्ध हैं.

कुछ विश्लेषकों का कहना है कि इस विवादित ग्लास में ऐसे ऐप्स की कमी है जो लोगों को इसे ख़रीदने के लिए मजबूर कर दें.

सीसीएस इनसाइट के बेन वुड कहते हैं कि उन्हें ग्लास एक वैज्ञानिक परियोजना लगती है और यह एक तरह की खिड़की है जो भविष्य की संभावनाओं का पता देती है लेकिन यह किसी भी मायने में एक व्यावसायिक उत्पाद नहीं है.

लेकिन डेवलेपर इसे शानदार बताते हैं और कई कामों में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

बातचीत समझने वाला

गूगल ग्लास ऐप

इमेज स्रोत, Other

जॉर्जिया तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक ऐसा ऐप बनाया है जो बातचीत को समझता है और इसे साथ-साथ <link type="page"><caption> ऑन स्क्रीन कैप्शंस</caption><url href="http://borg.cc.gatech.edu/ccg/?q=projects/cog" platform="highweb"/></link> में बदलता है.

यह बातचीत ग्लास पर टेक्स्ट के रूप में दिखती है और ग्लास पहने हुए व्यक्ति इसे पढ़ सकता है. ये छात्र साथ ही ऐसा ही एक ऐप बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो साथ-साथ अनुवाद कर सकेगा.

आग बुझाने में मदद

गूगल ग्लास ऐप

इमेज स्रोत, Other

अमरीका के उत्तर कैरोलीना प्रांत में दमकल विभाग में तैनात पैट्रिक जैक्सन को एक <link type="page"><caption> वीडियो</caption><url href="https://www.youtube.com/watch?v=QPbZy2wrTGk" platform="highweb"/></link> में ग्लास पहने दिखाया गया है. इससे उन्हें आग लगी किसी इमारत में घुसने से पहले फ्लोर प्लान और एरियल इमेजरी जैसे अहम आंकड़े मिल जाएंगे.

म्यूचुअलिंक नाम की एक कंपनी एक ऐसे ऐप का परीक्षण कर रही है जो दुर्घटनास्थल पर पहुंचते ही चिकित्साकर्मियों को तुरंत मरीज़ के पिछले रिकॉर्ड की जानकारी दे देगा और पुलिस सुरक्षा कैमरों की फ़ुटेज को देखने के लिए ग्लास का इस्तेमाल कर सकती है.

मज़ेदार दौड़

गूगल ग्लास ऐप

इमेज स्रोत, Other

रिएलिटी ऐप रेस यूअरसेल्फ का मक़सद दौड़ को और मजेदार बनाना है. इसमें ग्लास पर आपकी पिछली दौड़ का 3डी अवतार दिखता है और पहनने वाले को अपनी प्रगति जानने का मौका मिलता है.

आप अपने दोस्तों और हस्तियों के साथ भी दौड़ लगा सकते हैं.

कला की समझ बाधा नहीं

गूगल ग्लास ऐप

इमेज स्रोत, Other

कला के बारे में कम जानकारी किसी सांस्कृतिक दौरे में बाधा नहीं बननी चाहिए. रिएलिटी ऐप गुइडीगो में कलाकृतियों, वास्तुकला और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध है.

इससे ग्लास पहने व्यक्ति को वीडियो देखने, कमेंट्री सुनने और यहां तक कि कैनवास पर ज़ूम करने की भी सुविधा है.

एआर ग्लास फ़ॉर विकीपीडिया जैसे रिएलिटी ऐप आपके आसपास के माहौल के बारे में ऑनलाइन डेटा निकालते हैं और उसे डिस्प्ले करते हैं.

याददाश्त दुरुस्त करने वाला ऐप

गूगल ग्लास ऐप

इमेज स्रोत, Other

रिफ्रैश ऐप उस व्यक्ति के बारे में आपकी याददाश्त दुरुस्त करता है जिससे आप मिलते हैं. यह ऐप कई ऑनलाइन स्रोतों जैसे फ़ेसबुक, ट्विटर और लिंक्डइन से आंकड़े निकालता है.

इसमें व्यक्ति की शिक्षा, पसंदीदा फ़िल्मों और छुट्टियों के दौरान ली गई फ़ोटो जैसी जानकारी शामिल है.

अनुवादक

गूगल ग्लास ऐप

इमेज स्रोत, Other

गूगल द्वारा हाल में हासिल किया गया वर्ड लैंस ग्लास कैमरे की मदद से प्रिंटेड टेक्स्ट का अनुवाद करता है.

यूज़र पुर्तगाली, जर्मन और इतालवी को देखेंगे और उसकी आंखों के सामने इसका अंग्रेज़ी अनुवाद आ जाएगा.

आसमान का नज़ारा

गूगल ग्लास ऐप

इमेज स्रोत, Other

एक ब्रितानी डेवेलपर द्वारा विकसित ऐप स्टार चार्ट गूगल के आधिकारिक ग्लासवेयर स्टोर में शामिल सबसे नया है.

यह जीपीएस के साथ-साथ ग्लास के कम्पास, गायरोस्कोप, एक्सिलोमीटर और वॉइस एक्टिवेशन टूल्स के साथ मिलकर आकाश का गजब नज़ारा पेश करता है. स्क्रीन पर तारों के समूहों, तारों और ग्रहों का अद्भुत नज़ारा दिखता है. साथ ही यह अंतरिक्ष के रहस्यों के बारे में भी यूजर को जानकारी देता है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>