चीन: थ्री-डी प्रिंटर से बनाया घर

इमेज स्रोत, China View
चीन की एक कंपनी ने एक अतिविशालकाय थ्री-डी प्रिंटरों की मदद से पूरे आकार के एक तल्ले के 10 घर मात्र 24 घंटे में बनाए. यह जानकारी चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी है.
एक निजी कंपनी <link type="page"><caption> विनसुन</caption><url href="http://www.yhbm.com/newshow.aspx?id=45" platform="highweb"/></link> ने परत दर परत दीवार बनाने के लिए 10 मीटर गुणा 6.6 मीटर के चार प्रिंटरों में सीमेंट और अन्य निर्माण सामाग्री का उपयोग किया.
<link type="page"><caption> थ्री-डी प्रिंटरप्लान्स</caption><url href="http://3dprinterplans.info/3d-printer-plans-news-round-up-for-wednesday-16042014/" platform="highweb"/></link> की वेबसाइट के अनुसार प्रिंटिंग के दौरान सस्ती सामाग्री का प्रयोग किया गया और इसमें मानवीय श्रम न लगने के कारण इसकी लागत 5000 डॉलर से भी कम आएगी.
<link type="page"><caption> शिन्हुआ के अनुसार</caption><url href="http://news.xinhuanet.com/english/sci/2014-04/25/c_133290171.htm" platform="highweb"/></link> विनसुन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मा यिहे ने कहा, "हमारे उपभोक्ता हमारे पास जो भी डिज़िटल डिज़ाइन लेकर आएंगे हम उसे प्रिंट कर सकते हैं. यह तेज़ और सस्ता है."
कंपनी को उम्मीद है वो भविष्य में बड़ी-बड़ी इमारतें बना सकेगी. शिन्हुआ के अऩुसार चीन निर्माण विभाग को बहुमंजीली थ्री-डी इमारत बनाने की अनुमति नहीं है.
पिछले कुछ समय में थ्री-डी प्रिटिंग का चलन बढ़ा है. निर्माता और शिल्पकार इसकी मदद से आभूषण और फर्नीचर जैसी रोजमर्रा की चीज़ें बना रहे हैं. इसकी मदद से औद्योगिक उपयोग की भी कई चीज़ें बनाई जा रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








