थ्रीडी प्रिंटिंग की दुनिया हुई रंगीन

इमेज स्रोत, Stratasys

विविध रंगों में मल्टी मटेरियल वाली थ्रीडी प्रिटिंग की कल्पना अब साकार हो गई है. मेकरबोट श्रृंखला के प्रिंटर तैयार करने वाली कंपनी स्ट्रेटासिस ने दुनिया के पहले मल्टी मटेरियल थ्रीडी प्रिंटर की पेशकश की है.

इस प्रिंटर की खासियत इसकी "ट्रिपल जैटिंग" तकनीक है जो तीन बुनियादी पदार्थों की तरल बूंदों को एक दूसरे से जोड़ती है.

इस तकनीक के बाद अब अलग से प्रिटिंग रन्स और छपाई की ज़रूरत कम हो गई है.

कंपनी का कहना है कि 'ऑब्जेक्ट-500 कौनेक्स3' कलर मल्टी मटेरियल 3डी प्रिंटर की मदद से डिजाइनरों और विनिर्माताओं का काफी समय बचेगा.

इस प्रिंटर की कीमत करीब 3.3 लाख अमरीकी डॉलर या लगभग दो करोड़ रुपए है.

<link type="page"><caption> पढ़ें: अब प्रिंट कीजिए अपना घर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130416_print_home_sk.shtml" platform="highweb"/></link>

रंगीन प्रिंटिंग

इमेज स्रोत, stratasys

इस प्रिंटर को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि परंपरागत 2डी प्रिंटर में आमतौर पर तीन रंगों पीला, बैंगनी और मैजेंटा (नीले और हरे रंग का मिश्रण) को मिलकर प्रिंटिंग की जाती है, जबकि मल्टी मटेरियल प्रिंटर सैकड़ों रंगों में प्रिंट कर सकता है.

कंपनी का कहना है कि प्रिंटिंग के लिए रबड़ और प्लास्टिक को आधारभूत पदार्थ के रूप में इस्तेमाल किया गया है. मिश्रण में इन दोनों पदार्थों के अनुपात के आधार पर तैयार होने वाले उत्पाद में लचक या कड़ापन और पारदर्शिता जैसे गुण आते हैं.

स्ट्रेटासिस की विपणन प्रबंधक ब्रूस ब्रैडशॉ ने बीबीसी को बताया, "इससे प्रोटोटाइप तैयार करने के लिए औद्योगिक डिजाइनरों के समय में 50 प्रतिशत तक की बचत होगी."

कंपनी की प्रतिस्पर्धी 3डी सिस्टम्स ने हाल में अपने मल्टी मटेरियल थ्रीडी प्रिंटर 'प्रोजेट 5500एक्स' की पेशकश की थी, लेकिन इसमें सिर्फ काले, सफेद और कुछ तरह के ग्रे शेड में प्रिंटिंग की सुविधा ही उपलब्ध है.

<link type="page"><caption> पढ़ें: 3डी प्रिंटर छापेगा पकवान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/11/131125_digital_kitchen_sr.shtml" platform="highweb"/></link>

महत्वपूर्ण घटना

इमेज स्रोत, stratasys

ऐसी सीमित विशेषताओं वाले प्रिंटर से उन कारोबारियों को कोई दिक्कत नहीं थी जो सिर्फ एक मॉडल चाहते हैं और अपने डिजाइन के आकार और व्यवहार का अध्ययन करना चाहते हैं. ऐसे में रंग के बारे में फैसला बाद में किया जा सकता है.

थ्रीडी प्रिंटिंग पत्रिका टीसीटी के प्रकाशक डंकन वुड ने बीबीसी को बताया, "यह बेहद महत्वपूर्ण उपकरण है. एक ही उत्पाद की मदद से विभिन्न रंगों और लचक की वस्तुएं तैयार करने में सक्षम होना 3डी प्रिंटिंग के इतिहास में बेहद पवित्र घटना है."

उन्होंने कहा, "इस औद्योगिक महत्व की तकनीक से डिजाइनरों को ऐसी सृजनात्मक क्षमता मिलेगी जो इससे पहले उनके पास नहीं थी."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>