एपल करे घोषणा, सैमसंग ने नहीं की नकल: जज

इमेज स्रोत, Reuters
एक ब्रितानी जज ने कंप्यूटर और स्मार्टफोन क्षेत्र की नामी कंपनी एपल को आदेश दिया है कि वो अपनी वेबसाइट और अखबार व पत्रिकाओं में घोषणा करे कि प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग ने एपल के आईपैड की नकल नहीं की है.
ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि जज ने आदेश दिया है कि इस बारे में एक नोटिस कम से कम छह महीने तक एपल की वेबसाइट पर रहना चाहिए, जबकि अखबारों और पत्रिकाओं में अलग से विज्ञापन दिए जाने चाहिए.
इस मुद्दे पर दोनों कंपनियां कई देशों में कानूनी लड़ाई लड़ती रही हैं. हालांकि अमरीकी कंपनी एपल दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी टैब टेबलेट्स की बिक्री को रुकवाने की कोशिशों में नाकाम रही है.
ब्रितानी जज के आदेश पर अभी एपल की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये आदेश जज कॉलिन बिर्स के 9 जुलाई को प्रकाशित फैसले में नहीं दिया गया है, लेकिन ब्लूमबर्ग का कहना है कि फैसले के बाद भी अदालत में इस मामले पर चर्चा हुई.
एपल को 'अधिकार'
इस आदेश के अनुसार एपल की ओर से जारी होने वाले नोटिसों में अदालती मुकदमे का जिक्र होना चाहिए और उन्हें ‘छवि को हुए नुकसान को सुधारने’ वाले अंदाज में तैयार किया जाना चाहिए.

इमेज स्रोत, Reuters
हालांकि जज ने सैमसंग के इस आग्रह को मानने से इनकार कर दिया कि एपल को ये दावा करने से रोका जाए कि डिजाइन से जुड़े उसके अधिकारों से छेड़छाड़ की गई है.
जज बिर्स ने कहा कि अमरीकी कंपनी को ये राय रखने का पूरा ‘अधिकार’ है कि उनका फैसला गलत है.
वहीं सैमसंग की तरफ से जारी बयान में गया है: “अगर एपल ने सामान्य डिजाइन के आधार पर मुकदमेबाजी जारी रखी तो इससे उद्योग में कुछ नया करने की कोशिशों को नुकसान होगा और इससे ग्राहकों के लिए मौजूद विकल्प भी सीमित होंगे.”












