वीडियो गेम के नए जलवे

इमेज स्रोत, BBC World Service
लॉस एंजेलिस में सालाना 'इलैक्ट्रॉनिक एंटरटेनमेंट एक्सपो' में नई पीढ़ी के वीडियो गेम्स और साज़ो सामान की नुमाईश की गई है.
हर बड़ी कम्पनी ने नए खेल, नए कंसोल को इस एक्सपो में पेश किया गया है और हर कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि ये नए उपकरण पुरानी सीमाओं को तोड़ देंगे और पूरी दुनिया में इनका इस्तेमाल कर रहे लोगों को एक तार में जोड़ेंगे.
लॉस एंजेलिस से बीबीसी संवाददाता ऐलेस्टर लीटहेड के मुताबिक आजकल हॉलीवुड फ़िल्मों से ज़्यादा बड़ा व्यापार है वीडियो गेम का.
हॉलीवुड फ़िल्मों से बड़ा व्यापार
वीडियो गेम के हज़ारों ख़रीददार, विक्रेता और निर्माता आजकल लॉस एंजेलिस में जमा हुए हैं. यहां एक सालाना मजमा लगा है वीडियो गेम्स की दुनिया की ताज़ा तरीन चीज़ो की नुमाईश के लिए.
वीडियो गेम के बड़े नाम जैसे नाईनटेनडो, सोनी और माईक्रोसॉफ़्ट के बीच इस बाज़ार के बड़े से बड़ा भाग अपने नाम करने की होड़ लगी हुई है.
वीडियो गेम के बाज़ार में इस समय ऑनलाइन, फ़ेसबुक और मोबाइल ने भी अपनी सेंध लगाई है.
इन सभी कंपनियो ने नए सामान, नए यंत्र के साथ तकनीक का सहारा लेकर इस क्षेत्र में सीमाओं को लांघा है और वीडियो गेम को केवल खेल ही नहीं बल्कि समय गुज़ारने का एक मज़ेदार ज़रिया बनाया जा सके.












