व्हाट्सऐप डाउन होने के बाद भारत के कई शहरों में वापस हुआ शुरू

इमेज स्रोत, Getty Images
दुनिया भर के कई देशों में इंस्टेंट मैसेज़िंग ऐप व्हाट्सऐप डाउन होने के बाद अब कई जगहों पर रिस्टोर होना शुरू हो गया है.
ब्रिटेन समेत भारत के कई शहरों में लोगों ने दोपहर साढ़े 12 बजे के क़रीब व्हाट्सऐप नहीं चलने की शिकायत करनी शुरू कर दी थी जिसके बाद उसे बयान जारी करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर भी इस समय ये टॉप ट्रेंड बना हुआ है.
व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने कहा था, "हमें इस बात की जानकारी है कि कुछ लोगों को व्हाट्सऐप से मैसेज करने में दिक़्क़त हो रही है और हम इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि जितनी जल्दी हो सके इसे ठीक किया जा सके."
इंस्टेंट कम्युनिकेशन ऐप पर ये दिक़्क़त पर्सनल चैट्स और ग्रुप चैट्स दोनों पर ही थी. व्हाट्सऐप यूज़र ना तो किसी ग्रुप में मैसेज भेज पा रहे थे और ना ही निजी तौर पर किसी को मैसेज भेज पा रहे थे.
डाउन डिटेक्टर वेबसाइट ने कंफ़र्म किया था कि हज़ारों यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप काम नहीं कर रहा था. भारत के कई बड़े शहरों में लोग इस समस्या से जूझ रहे थे. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ में लोग व्हाट्सऐप के डाउन होने से परेशानी का सामना कर रहे थे.
इसके साथ ही लोग व्हाट्सऐप को ब्राउज़र पर वेब-व्हाट्सऐप से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे.
ये भी पढ़ें..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














