कौन सा चिकन बेहतर? स्किन सहित या स्किनलेस

चिकन

इमेज स्रोत, Getty Images

दुनिया भर में चिकन सबसे पसंदीदा मांस है. फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) के मुताबिक 2021 में दुनिया भर में 13.30 करोड़ टन व्हाइट मीट की खपत हुई.

लातिन अमेरिका चिकन के मांस के खपत में तीसरे स्थान पर है. 2019 में यहां प्रति व्यक्ति चिकन की खपत 32.70 किलो थी.

2020 में ब्राज़ील में प्रति व्यक्ति 40.6 किलो चिकन की खपत थी. वहीं अर्जेंटीना में प्रति व्यक्ति 47 किलो चिकन के साथ पहले स्थान पर था.

भारतीय कृषि एवं खाद्य परिषद की 2015 की पोल्ट्री बाज़ार की समीक्षा के मुताबिक भारत में प्रति व्यक्ति चिकन की खपत 3.1 किलो थी जो कि दुनिया के औसत 17 किलो से कहीं कम थी.

चिकन आमतौर पर सस्ता होता है. इसमें चर्बी कम होती है और इसके खाने को लेकर बहुत कम सांस्कृतिक और धार्मिक पाबंदिया हैं.

लिहाज़ा ये सबसे अधिक खाया जाने वाला मीट बन गया है.

इसके अलावा चिकन में भरपूर प्रोटीन होता है और ये विटामिन और मिनरल का भी अहम स्रोत है.

इसमें खास स्तर तक मोनो सेचुरेडेट फैट होता है, जो लोगों के हृदय और दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.

लेकिन लोगों का यह बेहद पसंदीदा भोजन कई झूठी मान्यताओं और संदेहों से घिरा है.

चिकन

इमेज स्रोत, Getty Images

स्किनलेस चिकन बेहतर या स्किन सहित?

मिसाल के तौर पर चिकन की खाल में काफी चर्बी होती है. इसलिए अक्सर ये सवाल बना रहता है कि चिकन को स्किन सहित खाया जाए या बगैर स्किन के.

अर्जेंटीना में मीट न्यूट्रिशनल इन्फॉरमेशन सेंटर की न्यूट्रिशनिस्ट मारिया डोलोरेस फर्नांडिस पेजोस ने बीबीसी मुंडो को बताया, "चिकन स्किन में 32 फ़ीसदी फैट होता है. यानी स्किन सहित 100 ग्राम चिकन खाएंगे तो आपके शरीर में 32 ग्राम फैट जाएगा."

उन्होंने कहा, "चिकन के स्किन में मौजूद फैट में दो तिहाई हिस्सा अनसेचुरैटेड होता है. इस कथित तौर पर "गुड फैट्स" कहा जाता है. यह वसा ख़ून में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बेहतर बनाता है. फैट का एक तिहाई हिस्सा सेचुरैटेड होता है, जिसे बैड फैट्स भी कहा जाता है. यह शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है."

पेजोस के मुताबिक, "स्किन सहित मांस खाने पर हर हिस्से के साथ कैलोरी की मात्रा 50 फ़ीसदी बढ़ जाती है. अगर हम स्किनलेस चिकन का छह औंस ब्रेस्ट का हिस्सा खाते हैं तो हमारे शरीर को 284 कैलोरी मिलती है. लेकिन अगर स्किन के साथ चिकन खाया जाए तो 386 कैलोरी मिलेगी."

यही वजह है कि लोगों को स्किनलेस चिकन खाने की सलाह दी जाती है ताकि अतिरिक्त कैलोरी शरीर में न जाए.

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर स्वस्थ और शारीरिक रूप से सक्रिय व्यक्ति जिसका वजन अपनी लंबाई के हिसाब से बिल्कुल ठीक है, वह चिकन बनाने के साथ अलग की गई स्किन, पकाने के समय इसमें डाल सकता है. इससे चिकन ज़्यादा रसदार बनेगा.

चिकन

इमेज स्रोत, Getty Images

चिकन को बार-बार फ़्रीज़ न करें

एक बार चिकन को फ़्रीज़र से निकालने के बाद इसे दोबारा फ़्रीज़ न करने की सलाह दी जाती है. खाना फ़्रीज़ इसलिए किया जाता है कि इसमें सूक्ष्म जीव ने पनप सकें. इसलिए अगर चिकन को बार-बार फ़्रीज़ से निकालेंगे तो इसमें सूक्ष्म जीव पनपने की आशंका रहती है. इसलिए चिकन को दोबारा तभी फ़्रीज़ करें जब ये पक जाए.

चिकन

इमेज स्रोत, Getty Images

चिकन को डी-फ्रॉस्ट का सबसे अच्छा तरीका

फ़्रीज़ चिकन को डी-फ्रॉस्ट करने या बर्फ़ हटाने के लिए कमरे का तापमान आदर्श नहीं है. इसे गर्म पानी में डालना भी सही नहीं है. कमरे के तापमान में इसमें सूक्ष्म जीव पनप सकते हैं.

इसलिए डी-फ्रॉस्ट करने का अच्छा तरीका यही है कि चिकन बनाने से पहले ही चिकन को फ़्रीज़र से निकाला जाए. विशेषज्ञों का कहना है कि चिकन मीट को कभी भी फ़्रीज़र से निकाल कर कमरे के तापमान पर गर्म होने के लिए नहीं रखा जाना चाहिए.

चिकन

इमेज स्रोत, Getty Images

पीले और गुलाबी चिकन में कौन अच्छा है

चिकन का रंग मुर्गे या मुर्गी के आहार के रंग के पिगमेंट पर निर्भर करता है. मक्का में ज्वार या गेहूं की तुलना में ज़्यादा पिगमेंट होते हैं लेकिन कुछ देशों में चिकन खाने वालों की पसंद का ध्यान रखते हुए मुर्गों के आहार में प्राकृतिक पिगमेंट मिलाया जाता है ताकि इसके मांस का रंग पीला हो. विशेषज्ञों के मुताबिक पीले और सफेद-गुलाबी रंग के चिकन का मांस, दोनों पोषण और दूसरे गुणों में समान होते हैं.

चिकन

इमेज स्रोत, Getty Images

चिकन को पॉइजनिंग से कैसे बचाएं?

चिकन सबसे पोषक भोजन में से एक है और काफी लोकप्रिय भी. लेकिन अक्सर ये फूड पॉइजनिंग का स्रोत बन जाता है. कच्चे मीट में कैम्पिलोबैक्टर बैक्टीरिया पनप सकते हैं. कभी-कभी इसमें सालमोनेला और क्लॉस्ट्रिडियम परफ्रिजेंस भी पनप सकता है. इसलिए जब ऐसा चिकन खाया जाता है जो अच्छी तरह पका न हो तो इससे आपको फूड पॉइजनिंग हो सकती है. दूसरे कच्चे भोजन से भी चिकन में बैक्टीरिया पनप सकते हैं.

यूएस सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के आकलन के मुताबिक हर साल अमेरिका में क़रीब दस लाख लोग संक्रमित चिकन खाकर बीमार पड़ते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)