मंकीपॉक्स को लेकर अमेरिका ने किया हेल्थ इमरजेंसी का एलान, भारत में क्या है स्थिति?

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस महामारी से दुनिया अब तक पूरी तरह से उबर नहीं सकी है कि एक नए वायरस ने दस्तक दी है.
मंकीपॉक्स का ख़तरा अब भारत समेत दुनिया के कई देशों पर मंडरा रहा है.
अब अमेरिका ने मंकीपॉक्स के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का एलान कर दिया है. इससे कुछ दिन पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनियाभर में बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे ''पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न'' करार दिया था.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 25,800 मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में मंकीपॉक्स की क्या स्थिति है?
रॉयटर्स के मुताबिक़, 3 अगस्त तक भारत में मंकीपॉक्स के 9 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक शख़्स की मौत हो चुकी है. केरल सरकार ने ये पुष्टि की थी कि मृतक मंकीपॉक्स से संक्रमित था.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में कहा है कि मंकीपॉक्स कोई नई बीमारी नहीं हैं और लोग इससे न घबराएँ. संसद में मंकीपॉक्स से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मंकीपॉक्स भारत और दुनिया के लिए कोई नई बीमारी नहीं है. 70 के दशक से ये बीमारी मौजूद है." उन्होंने कहा कि ये बीमारी 'डीप कॉन्टैक्ट' से होती है और ये बहुत ख़तरनाक नहीं है.
सरकार की तैयारियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दुनिया के दूसरे देशों में जब केस सामने आने लगे, तभी से हमने तैयारी शुरू कर दी थी. भारत में पहला केस केरल में 14 जुलाई को सामने आया लेकिन उसके पहले से ही 31 मई 2022 को सभी राज्यों को गाइडलाइन दे दी गई थी."
उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स से जुड़े टीकों पर रिसर्च कम हुआ है, और भारत में वैक्सीन पर रिसर्च हो रही है. वायरस को आइसोलेट किया जा चुका है और उम्मीद की जा सकती है कि भारत इसका वैक्सीन बनाने में कामयाब होगा.
मंकीपॉक्स का पहला मामला कब सामने आया था?
इस वायरस का पहला मामला 1950 के दशक में सामने आया था. बीते कुछ महीनों के दौरान यह वायरस दुनिया भर के 70 देशों में अपने क़दम रख चुका है.
मंकीपॉक्स, एक ऐसी बीमारी जो दशकों से अफ्रीकी लोगों में आम है लेकिन अब वो दुनिया के अन्य देशों में भी फैल रही है. खासकर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और कई यूरोपीय देशों में इसके मामले सामने आ रहे हैं.
हालांकि इस बीमारी का प्रकोप अभी बहुत व्यापक तो नहीं है लेकिन कुछ देशों में आए नए केस ने लोगो में चिंता ज़रूर पैदा कर दिया है.
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एक बार फिर वायरस के फैलने का कारण क्या है इसे लेकर अधिक जानकारी नहीं है, उनका कहना है कि फिलहाल आम जनता के लिए घबराने की कोई बात नहीं है.
ब्रिटेन के सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यालय में राष्ट्रीय संक्रमण सेवा के उप निदेशक निक फिन ने कहा, "इस बात पर जोर देना महत्वपूर्ण है कि मंकीपॉक्स लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता है और आम जनता के लिए जोखिम बहुत कम है."
अकेले ब्रिटेन में 2,600 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं.
ऐसे में जानते हैं मंकीपॉक्स से जुड़ी कुछ बड़ी बातें.

इमेज स्रोत, Getty Images
मंकीपॉक्स आखिर है क्या?
मंकीपॉक्स, एक वायरस के कारण होता है, जो स्मॉलपॉक्स की फैमिली का ही एक वायरस है. ये मध्य और पश्चिमी अफ्रीकी देशों के लोगों में ज़्यादा देखने को मिला है. इस वायरस के दो अहम स्ट्रेन हैं: पश्चिमी अफ्रीकी और मध्य अफ्रीकी.
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय में वैश्विक स्वास्थ्य मामले पर रिसर्च करने वाले सीनियर रिसर्चर माइकल हेड का कहना है कि वर्तमान समय ये वायरस का संक्रमण क्यों फैल रहा है. इसके बारे में जानकारी अभी कम है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि लोगों को संक्रमण के स्तर से उस हद तक डरने की ज़रूरत है जैसे कि कोरोनोवायरस महामारी देखा गया था.
साइंस मीडिया सेंटर में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे लिए हर आउटब्रेक में कुछ मामले ही देखने को मिलेंगे, निश्चित रूप से ये संक्रमण कोविड जैसा नहीं होगा. "
जब कोरोनवायरस का पहले केस सामने आया था तो इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था, मंकीपॉक्स एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में पहले से काफ़ी कुछ पता है. इसके लिए टीके हैं, उपचार है और पिछली बार जब ये बीमारी फैली थी तो उसका अनुभव भी हैं. हालांकि, अथॉरिटी का कहना है कि भले ही ये वायरस इतना ख़तरनाक ना दिख रहा हो लेकिन इसे रोकने के व्यापक प्रयासों में कमी नहीं होनी चाहिए क्योंकि वायरस म्यूटेट होते रहते हैं और इनके नए स्ट्रेन सामने आते रहते हैं.
पहली बार बंदरों में की गई थी मंकीपॉक्स की पहचान
जब दुनिया में कोविड-19 के शुरुआती मामले सामने आने लगे, तो एक बड़ा सवाल यह था कि ये बीमारी कहां से और कैसे आई. हालांकि, SARS-Cov-2 की पहचान उम्मीद से कम समय में ही हो गई थी कई थ्योरी बताती हैं कि ये जानवरों से इंसानों में आया, फिर भी यह बहस का विषय है कि आखिर वो कौन सा जानवर था तो जिससे ये इंसानों में आया.
मंकीपॉक्स से अफ्रीका के लोग लंबे वक्त से पीड़ित रहे हैं. साल 1958 में पहली बार इसकी पहचान बंदरों में की गई जिस पर इसका नाम मंकीपॉक्स पड़ा.
हालांकि, एक अन्य अध्ययन बताता है कि बंदरों से पहले ये बीमारी कुतरने वाले जानवरों में पाया जाता रहा है.
यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग में सेलुलर माइक्रोबायोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर साइमन क्लार्क ने साइंस मीडिया सेंटर को बताया, "मंकीपॉक्स को पहली बार 1950 के दशक में बंदरों पाया गया था, लेकिन 1970 तक यह इंसानों में फैल गया था. यह अन्य जंगली जानवरों, जैसे कुछ कुतरने वाले जानवरों में भी पाया जाता है."
शोधकर्ताओं ने इस वायरस के दो वेरिएंट की पहचान की है, एक मध्य अफ्रीका का वेरिएंट जो अधिक लक्षणों वाली बीमारी का कारण बनता है, और दूसरा पश्चिम अफ्रीका में पाए जाने वाला वेरिएंट जो मामूली लक्षणों वाले संक्रमण का कारण बनता है.
दशकों से एक समुदाय को प्रभावित करने वाला ये वायरस जाना-पहचाना हुआ है और इसके टीके और उपचार उपलब्ध हैं. चूंकि मंकीपॉक्स वायरस चेचक का कारण बनने वाले वायरस से काफ़ी मिलता-जुलता है इसलिए चेचक के टीके को भी दोनों रोगों के लिए प्रभावी माना गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मंकीपॉक्स के लक्षण क्या हैं?
शुरुआती लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, सूजन, कमर दर्द और मांसपेशियों में दर्द शामिल है. बुखार होने पर त्वचा पर रैश हो सकते हैं. जिसकी शुरुआत अक्सर चेहरे से होती है, फिर शरीर के दूसरे हिस्सों में ये फैल जाता है.
आमतौर पर हथेलियों और पैरों के तलवे पर ज़्यादा होता है. रैश पर बहुत खुजली हो सकती है, दर्द हो सकता है. इसमें कई बदलाव होते हैं और आख़िर में इसकी पपड़ी बन जाती है, जो बाद में गिर जाती है. जिसके बाद घाव के निशान भी पड़ सकते हैं. ये संक्रमण आमतौर पर अपने आप ठीक हो जाता है और 14 से 21 दिनों तक रहता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
संक्रमण कहां से हो सकता है?
किसी संक्रमित शख़्स के नज़दीकी संपर्क में आने से मंकीपॉक्स हो सकता है. इसका वायरस हमारी त्वचा पर किसी कट से या आंख, नाक या मुंह के रास्ते शरीर में जा सकता है.
सेक्स के दौरान भी ये वायरस एक शख़्स से दूसरे शख़्स में जा सकता है. इसके अलावा ये संक्रमित जानवरों जैसे बंदरों, चूहों और गिलहरियों से भी फैल सकता है. साथ ही अगर बिस्तर या कपड़ों पर वायरस है तो उनके संपर्क में आने से भी ये फैल सकता है.

इमेज स्रोत, Science Photo Library
मंकीपॉक्स कितना ख़तरनाक़ है?
अब तक इस वायरस के ज़्यादातर माइल्ड यानी हल्के मामले ही देखने को मिले हैं, यानी मरीज़ की हालत इतनी ख़राब नहीं होती. कई बार ये चेचक यानी चिकनपॉक्स जैसा होता है और कुछ ही हफ्तों में अपने आप ठीक हो जाता है.
हालांकि कुछ मामलों में मरीज़ की हालत गंभीर हो जाती है. पश्चिमी अफ्रीका में इससे मौत होने के मामले भी दर्ज किए गए हैं. इस वायरस से जुड़ी एक बात और कही जा रही है कि इससे गे और बाइसेक्शुअल पुरुषों को ज़्यादा खतरा है.
वैसे देखा जाए तो कोई भी शख़्स जो मंकीपॉक्स से संक्रमित हो, उसके संपर्क में आने से किसी को भी ये बीमारी हो सकती है. हालांकि ब्रिटेन की हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा है कि ब्रिटेन और यूरोप हाल-फिलहाल में कई गे और बाइसेक्सुशल पुरुष इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. इसलिए एजेंसी ने उन्हें ख़ास तौर पर लक्षणों को लेकर सतर्क रहने और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
मंकीपॉक्स का इलाज क्या है?
यूनाइटेड स्टेट्स सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि मंकीपॉक्स के संक्रमण के लिए वर्तमान में कोई विशेष उपचार उपलब्ध नहीं है, लेकिन दवा के साथ इसके फैलने को नियंत्रित किया जा सकता है. बाजार में पहले से दवाएं मौजूद हैं जो पहले से मंकीपॉक्स में इस्तेमाल के लिए अप्रूव हैं और बीमारी के खिलाफ प्रभावी रही है. जैसे-सिडोफोविर, एसटी -246 और वैक्सीनिया इम्युनोग्लोबुलिन का इस्तेमाल मंकीपॉक्स के संक्रमण में किया जाता है.
मंकीपॉक्स की रोकथाम और उपचार के लिए एक बहु-राष्ट्रीय स्तर पर मंजूरी पा चुकी वैक्सीन JYNNEOSTM भी उपलब्ध है जिसे इम्वाम्यून या इम्वेनेक्स के नाम से भी जाना जाता है. इस वैक्सीन को डेनिश दवा कंपनी बवेरियन नॉर्डिक बनाती है.
अफ्रीका में इसके इस्तेमाल के पिछले आंकड़े बताते हैं कि यह मंकीपॉक्स को रोकने में 85% प्रभावी है.
इसके अलावा एक चेचक का टीका है जिसका नाम ACAM2000 है. स्वास्थ्य अधिकारी मानते है कि ये वैक्सीन मंकीपॉक्स के खिलाफ भी प्रभावी होती है.
इस वैक्सीन का इस्तेमाल साल 2003 में अमेरिका में इस वायरस के फैलने के समय किया गया था.
विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कह चुका है कि चेचक के टीके लगवाने वाले लोग काफ़ी हद तक मंकीपॉक्स वायरस से भी सुरक्षित रहते हैं. हालांकि कई देशों में इस टीकाकरण को लगभग 40 साल पहले ही बंद कर दिया गया था क्योंकि इन देशों से चेचक की बीमारी ही खत्म हो चुकी थी.
अधिकांश देशों में टीके वर्तमान में केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए हैं, जिनपर इस बीमारी का जोखिम में बड़ा माना जा रहा है.
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी बताती है कि मंकीपॉक्स टीके का उपयोग संक्रमित होने से पहले और बाद में दोनों में स्थिति में किया जा सकता है.
संक्रमण बहुत ज़्यादा नहीं
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी का कहना है कि अन्य संक्रामक रोगों के उलट मंकीपॉक्स लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता है.
पिछली बार जब इस बीमारी का संक्रमण फैला था तो एक संक्रमित व्यक्ति से वायरस का संक्रमण औसतन जीरो से एक व्यक्ति के बीच था. इसलिए संक्रमण से फैलने का स्तर इस वायरस में बहुत कम रहा है.
अमेरिकी आर्मी मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर इंफेक्शियस डिजीज के जे हूपर ने बीमारी पर एक रिपोर्ट को लेकर बात करने हुए एनपीआर को बताया, "ज्यादातर मामलों में, एक बीमार व्यक्ति किसी को भी संक्रमित नहीं करता. "
साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय के डॉ. हेड बताते हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण फैलने के लिए त्वचा से त्वचा का संपर्क ज़रूरी है.
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, सामान्य आबादी में मंकीपॉक्स के मामले में मृत्यु दर 0 से 11% तक है और छोटे बच्चों में यह अधिक है.
मंकीपॉक्स तब फैल सकता है जब कोई व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति या संक्रमित जानवर के निकट संपर्क में आता है.
समय-समय पर फैलता रहा है मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स का इंसानों में पहला मामला कॉन्गो गणराज्य में 1970 में दर्ज किया गया था, और इसके बाद दशकों से मध्य और पश्चिमी अफ्रीका के कई देशों में संक्रमण समय -समय पर फैलता रहा है.
हालांकि अफ्रीका के बाहर मंकीपॉक्स के मामले दुर्लभ हैं लेकिन हाल के वर्षों में अमेरिका, ब्रिटेन , इसराइल और सिंगापुर में इनकी केस सामने आए हैं.
ब्रिटेन में वर्तमान समय में इस बिमारी के मामले सामने आए हैं लेकिन इससे पहले भी ब्रिटेन में इसके मामले साल 2018, 2019 और 2021 में रिपोर्ट किए गए थे.
अफ्रीका के बाहर अब से पहलरे जितने भी मामले सामने आए वे बेहद कम थे. साल 203 में अमेरिका में इसके 47 ममाले सामने आए थे.
पिछले अनुभवों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को इस वायरस की जानकरी तो दी ही है साथ ही इसे रोका कैसे जाए ये भी सिखाया है.
हालांकि कई देशों की स्वास्थ्य एजेंसियों ने कहा है कि वो इस वायरस के सामने आ रहे मामलों पर करीब से नज़र बना हुए हैं. ठीक ठीक डेटा मिलने तब नहीं कहा जा सकता कि इस वायरस का प्रकोप पिछली बार जितना हल्का रहेगा या नहीं.
इससे पहले कभी अफ़्रीका के बाहर अन्य देशों में एक के बाद एक इतने मामले मंकीपॉक्स के नहीं देखे गए. इस बात का भी कोई ठीक कनेक्शन नहीं है कि अफ्रीका से किसी संक्रमित व्यक्ति ने प्रभावित देशों में यात्रा की हो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















