शंघाई ऑटो शो की ख़ास पेशकश: बैटरी पावर-पैक्ड 5 कारें

इमेज स्रोत, REUTERS/Aly Song
- Author, रॉबिन ब्रैंट
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, शंघाई
शंघाई ऑटो शो वैसे तो एक कार शो है लेकिन ये कार शो नहीं है.
यहां आस-पास गाड़ियां ही गाड़ियां हैं लेकिन सालों से ऑटो इंडस्ट्री में मोबिलिटी के बारे में बात हो रही है न कि कारों के बारे में.
ख़ासतौर पर लोग इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के बारे में बात कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, REUTERS/Aly Song
इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग के लिए चीन एक ऐसे बाज़ार के तौर पर उभर रहा है, जहां व्यापक संभावनाएं देखी जा रही हैं.
यहां बड़े पैमाने पर रिसर्च हो रही है, और गाड़ियों की बिक्री भी ख़ूब हो रही है.
शंघाई ऑटो शो में पेश की गई ऐसी ही कुछ ख़ास इलेक्ट्रिक कारों यानी बैटरी से चलने वाली कारों का ज़िक्र किया जाएगा.

इमेज स्रोत, REUTERS/Aly Song
मुमकिन है कि इनमें से कुछ के बारे में आपने सुना हो और कुछ के बारे में नहीं.
साल 2020 में चीन में 13 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे गए थे.
दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की जितनी बिक्री होती है, उसका 40 फ़ीसदी बाज़ार चीन में है.

इमेज स्रोत, Reuters
ज़ीकर
मुझे इस बात पर हैरत होगी कि आपने उस कंपनी का नाम सुना हो जिसकी ये कार है.
ज़ीकर कुछ दिनों पहले ही लॉन्च की गई है. वैसे इसके पीछे जो लोग हैं, उनका नाम बड़ा है.
ज़ीकर के जो लोग मालिक हैं, वही वोल्वो कंपनी पर भी मिल्कियत रखते हैं.
इस कार का बैटरी पैक देखने में कुछ हद तक बोरिंग लग सकता है लेकिन यही इसकी खासियत है.
इनके पास पैसा है और इसकी पैरंट कंपनी का नाम जिली है. जिली चीन की सबसे बड़ी प्राइवेट ऑटो कंपनी है.

इमेज स्रोत, Reuters
नियो
ये चीन के सबसे महंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रैंड्स में से एक है. नाम है नियो.
इस कंपनी की मौजूदा हैसियत ऑटो कंपनी फोर्ड से भी ज़्यादा है. और ये नियो की बेस्ट सेलर कार है.
लेकिन कंपनी के एक डिज़ाइनर ने मुझे बताया कि वे कार नहीं बेचते हैं. वे अनुभव बेचते हैं जो लोग महसूस करते हैं.
और इसकी सबसे ख़ास बात कार का डिज़ाइन होता है.

इमेज स्रोत, Reuters
फॉक्सवैगन आईडी 6 एसयूवी
चीन में इस समय सैकड़ों इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां हैं. इनमें कुछ बहुत बड़ी कंपनियां हैं, कुछ बहुत छोटी.
फॉक्सवैगन जैसी पुरानी और बड़ी कंपनियां अब अपना फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की तरफ़ बढ़ा रही हैं.
इस जर्मन कंपनी का इरादा चीन में अपने कई मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वर्जन को उतारने का है.

इमेज स्रोत, EPA/Alex Plavevski
'बिल्ड योर ड्रीम्स'
ये चीन में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक की सबसे छोटी पेशकश है.
ये 'बीवाईडी' यानी 'बिल्ड योर ड्रीम्स' है. अमेरिका के सुपर इन्वेस्टर वॉरेन बफेट ने इस कंपनी में अपना पैसा लगाया है.
शहरी ज़िंदगी और रास्तों के लिए ख़ासतौर पर बनाई गई इस कार के लिए बाज़ार में बड़ी संभावनाएं देखी जा रही हैं.
आने वाले समय में 'बिल्ड योर ड्रीम्स' ब्रैंड सड़कों पर आपकी नज़र से टकराया करेगी. न केवल कारों में बल्कि इलेक्ट्रिक बसों में भी.

इमेज स्रोत, EPA/Alex Plavevski
शापेंग
ये शापेंग है. ये चीन में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट अप की क्लासिक कहानी है.
इस कंपनी का कारोबार तो बढ़ रहा है लेकिन उसे कोई मुनाफा नहीं हो रहा है.
ये ऐसी कारें बना रहे हैं, जिनकी तुलना टेस्ला कारों से की जा रही है. वे बाज़ार के लिए कम क़ीमतों वाली कारें भी बना रहे हैं.
और वे आदमकद ड्रोन भी बना रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















