एटीएम मशीन को चकमा देने वाला गिरोह गिरफ्तार
भारत में एटीएम मशीन को चकमा देने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है.
ये गिरोह एटीएम मशीन से इस तरह पैसे निकालता था कि मशीन को लगे जैसे कोई रकम नहीं निकाली गई है.
पुलिस का कहना है कि ये गिरोह मिसाल के तौर पर एटीएम मशीन से 10,000 रुपये निकालता था, तो उसमें से 9990 रुपये लेकर बाकी बचे सौ रुपये के नोट को वापस मशीन में डाल देता था.
और फिर 'ट्रांजेक्शन फेल्ड' के नोटिस से ये दिखाता था कि उसे रकम नहीं मिली और फिर चोरी की गई रकम बैंक को अपने पास से भरनी पड़ती थी.
इस घपले का पता फेडरल बैंक ऑफ इंडिया ने लगाया.








