रवांडा ने कांगो में विद्रोहियों के समर्थन से इनकार किया
रवांडा की विदेशमंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि उनका देश पड़ोसी लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में सैन्य विद्रोह का समर्थन कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों की एक अप्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि रवांडा की सेना के वरिष्ठ अधिकारी कांगो में विद्रोहियों का समर्थन कर रहे हैं.
लेकिन न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की यात्रा पर आए रवांडा की विदेशमंत्री लुईस मुशिकिवाबो का कहना है कि उनका देश विद्रोहियों से कहता रहा है कि वे सरकार से बातचीत के जरिए अपनी शिकायतों का निपटारा करें.








