युद्ध अपराधों के लिए लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति को 50 साल की सजा
लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को युद्ध अपराधों के लिए 50 साल की सजा दी गई है.
सिएरा लोन पर गठित हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत में छह साल तक चले मुकदमे को बाद उन्हें बुधवार को ये सजा सुनाई गई.
टेलर ने अवैध हीरों के बदले पडो़सी सिएरा लोन में विद्रोह को नैतिक समर्थन के अलावा अन्य साजो सामान भी मुहैया कराए.
जज ने टेलर के अपराध को मानव इतिहास के जघन्य अपराधों में से एक बताया.
दूसरे विश्व युद्ध के बाद टेलर युद्ध अपराधों के लिए सजा पाने वाले पहले पूर्व राष्ट्राध्यक्ष हैं.








