होंडुरास में कैदियों किया जेल पर नियंत्रण

होंडुरास में अधिकारियों का कहना है कि सैन पेद्रो सुला शहर में कैदियों ने एक जेल पर नियंत्रण कर लिया है.

बुधवार को कैदियों ने एक दूसरे पर गोलियां चली दीं जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दस अन्य घायल हो गए.

जेल के प्रमुख का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने जेल को चारों तरफ से घेर लिया है लेकिन उन्हें अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है ताकि कोई खून खराबा न हो.

फरवरी में होंडुरास में ही कोमायागुआ शहर में एक जेल में आग लग जाने से साढ़े तीन सौ से ज्यादा कैदी मारे गए थे.