जीपीएस से मिल सकती है सुनामी चेतावनी
जर्मनी के शोध संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्लोबल पॉजिशनिंग सैटलाइट्स (जीपीएस) से आने वाले सैटेलाइट डेटा का इस्तेमाल सुनामी की चेतावनी तेज गति से दिए जाने में किया जा सकता है.
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंस के इन वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने जापान में पिछले साल मार्च के महीने में आए भूंकप से संबंधित उन आंकड़ो का आकलन किया जो पांच सौ से ज्यादा जीपीए स्टेशनों से जुटाए गए थे.
वैज्ञानिकों का कहना है कि जीपीएस से भूकंप की सही तीव्रता और कितनी बड़ी सुनामी आएगी उसका पता केवल तीन या चार मिनट में लगाया जा सकता है जो पारंपरिक तरीकों से ज्यादा तेज है.








