रवांडा विपक्षी नेता के किया अदालत का बहिष्कार

रवांडा के मुख्य विपक्षी नेताओं में से एक विक्टार इंगाबीरे ने अपने खिलाफ चलाए जा रहे मुक़दमे का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

विक्टार का कहना है कि अदालत खिलाफ पक्षपात कर रही है और उन पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.

विक्टार के ऊपर आरोप लगाये हैं कि उन्होंने ऐसे काम किए जिनसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा खड़ा हुआ साथ ही उन्होंने नरसंहार से इनकार किया और लोगों को बांटने की कोशिश भी की.

विक्टार साल 2010 से बंदी हैं. विक्टार साल 2010 में निर्वासन से देश में राष्ट्रपति पद के चुनावों में भाग लेने के लिए वापस लौटीं थी.

अभियोजन पक्ष का कहना है कि विक्टार का बहिष्कार बेमतलब है और उन पर मुकदमा चलता रहेगा चाहे वो अदालत में आयें या नहीं.