दुनिया के सबसे छोटे मेंढक की खोज का दावा

अमरीकी शोधकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने दुनिया में मेंढक की सबसे छोटी प्रजाति को खोज निकाला है.

शोधकर्ताओं के अनुसार ये प्रजाति उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के जंगलों में खोजा.

वैज्ञानिकों का कहना है कि ज़मीन पर रहने वाला ये मेंढक केवल सात मिलीमीटर लंबा है.

गहरे भूरे रंग के इस मेंढक का छोटा आकार उन्हें जंगल में बड़े पत्तों के घने गंदे ढेर में भी शिकार करने में मदद देता है.