'कोयले की राख से प्रदूषित हो रहा है भू-जल'

अमरीका में एक पर्यावरणीय अभियान समूह का कहना है कि उसे दस राज्यों में 20 से अधिक स्थानों पर कोयले की राख की वजह से भू-जल में ज़हरीला पदार्थ मिला है.

अपनी एक रिपोर्ट में 'एनवायरनमेंटल इंटीग्रिटी प्रोजेक्ट' ने कहा है कि 19 नए ठिकानों में भूमिगत जल में आर्सेनिक और दूसरे ज़हरीले रसायन की मात्रा अधिक मात्रा में पाई गई.

उल्लेखनीय है कि कोयले की राख बिजली घरों से निकलती है और इसमें भारी तत्वों की बड़ी मात्रा होती है.