एमटीवी अवॉर्ड्स में लेडी गागा की धूम
एमटीवी यूरोप म्यूज़िक अवॉर्ड्स में अमरीकी पॉप गायिका लेडी गागा की धूम रही है जहाँ उन्होंने चार पुरस्कार जीते.
उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला गायिका, सर्वश्रेष्ठ गीत और सर्वश्रेष्ठ वीडियो के साथ ही ज़बरदस्त प्रशंसकों का समूह होने के चलते भी सम्मान दिया गया.
कनाडा के किशोर गायक जस्टिन बेबर को सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का पुरस्कार मिला.
ये समारोह उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफ़ास्ट में आयोजित हुआ था और आम तौर पर इन पुरस्कारों में अमरीकी कलाकारों का बोलबाला रहा है.








