भौतिक शास्त्र में नोबल पुरस्कार की घोषणा
भौतिक शास्त्र में इस वर्ष का नोबल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड के फैलाव को समझने की दिशा में किए गए उनके काम के लिए दिया जाएगा.
नोबल कमिटी का कहना है कि तीनों वैज्ञानिकों ने फटते हुए तारों के ज़रिए ब्रह्मांड के फैलने की गति तेज़ होने के बारे में नई जानकारियां दी हैं.
ये दीनों वैज्ञानिकों में से दो साउल पर्लमटर और एडम रीस हैं जबकि तीसरे वैज्ञानिक अमरीकी-आस्ट्रियाई ब्रायन स्कमिड्ट हैं.
नोबल कमिटी के अनुसार तीनों वैज्ञानिकों ने कई दर्जन फूटते तारों यानी सुपनरनोवा का अध्ययन किया है.








