BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अप्रैल, 2009 को 05:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिल विद्रोहियों से आत्मसमर्पण को कहा
रेड क्रॉस
रेड क्रॉस ने उत्तरी श्रीलंका में हालात को गंभीर क़रार दिया है

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने श्रीलंका के तमिल विद्रोहियों से तुरंत हथियार डालने को कहा है ताकि संघर्ष वाले इलाक़े में फंसे आम नागरिकों को निकाला जा सके.

एक अनौपचारिक बैठक के बाद सुरक्षा परिषद की ओर से इसके मौजूदा अध्यक्ष मैक्सिको के क्लॉड हेलर ने तमिल विद्रोहियों को चरमपंथी आंदोलन क़रार दिया और कहा कि संकट के समाधान के लिए विद्रोहियों को राजनीतिक प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहिए.

न्यूयॉर्क से बीबीसी संवाददाता के अनुसार हेलर का बयान बाध्यकारी नहीं है, क्योंकि ये एक अनौपचारिक बैठक के बाद आया है.

इस बीच संयुक्त राष्ट्र में फ़्रांस के राजदूत ने कहा है कि फ़्रांस और ब्रिटेन श्रीलंका के तटों पर फंसे आम नागरिकों को बचाने के लिए पोत भेजने पर विचार कर रहे हैं.

भारत ने चिंता जताई

इधर भारत ने श्रीलंका में तमिल नागरिकों की हत्या पर नाख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उसे तुरंत रोकने की अपील की है.

 हम श्रीलंका में तमिल नागरिकों की लगातार हो रही हत्याओं से काफ़ी नाख़ुश हैं. ये रोकी जानी चाहिए
प्रणब मुखर्जी

भारतीय प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने श्रीलंका की स्थिति पर विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री एके एंटनी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन और विदेश सचिव शिवशंकर मेनन के साथ चर्चा की और उसके बाद प्रणब मुखर्जी ने एक बयान जारी किया.

मुखर्जी ने कहा, " हम श्रीलंका में तमिल नागरिकों की लगातार हो रही हत्याओं से काफ़ी नाख़ुश हैं. ये रोकी जानी चाहिए."

भारत ने श्रीलंका सरकार से कहा है कि अपने नागरिकों को बचाने की ज़िम्मेदारी उसकी है.

कॉंग्रेस की स्टार प्रचारक और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने बीबीसी से एक विशेष बातचीत में कहा कि भारत सरकार को संघर्ष में फंसे आम तमिल नागरिकों की हर संभव सहायता करनी चाहिए.

हालाँकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनकी निजी राय है और वह पार्टी प्रवक्ता के तौर पर या सरकार की ओर से यह बयान नहीं दे रही हैं.

इसके साथ ही तमिल विद्रोही संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम से भी भारत ने कहा है कि वो नागरिकों को बंधक बनाए रखने की कोशिश बंद करे.

तमिल टाइगर (फ़ाइल फ़ोटो)लिट्टे बाग़ियों पर हमला
श्रीलंका सेना ने लिट्टे के आख़िरी गढ को ध्वस्त करने का दावा किया
श्रीलंकाई सेनाजीत के आगे...
श्रीलंका सरकार और विद्रोहियों के संघर्ष के बाद की स्थिति पर एक विवेचना:
श्रीलंका में बच्चा'बच्चे भी प्रभावित'
यूनिसेफ़ के अनुसार श्रीलंका में युद्धक्षेत्र में लड़ाई से अनेक बच्चे प्रभावित हुए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
तमिलों की हत्या रोकने की अपील
22 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'तमिल क्षेत्र से 52 हज़ार आम लोग भागे'
21 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'आम लोगों पर बमबारी कर रही है सेना'
21 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'श्रीलंका में मेडिकल आपूर्ति की कमी'
19 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>