BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अप्रैल, 2009 को 23:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'श्रीलंका में मेडिकल आपूर्ति की कमी'
श्रीलंका में घायल
रेड क्रास का कहना है कि श्रीलंका में घायलों के इलाज में परेशानी पेश आ रही है
अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास के श्रीलंका में प्रमुख का कहना है कि तमिल विद्रोहियों और सरकारी सेनाओं के बीच संघर्ष वाले इलाक़े में काम कर रहे डॉक्टर थक चुके हैं.

साथ ही इन इलाक़ों में बड़ी संख्या में घायलों के इलाज के लिए मेडिकल साजोसामान की कमी महसूस की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि लगभग 20 वर्ग किलोमीटर के इस इलाक़े में क़रीब एक लाख लोग फंसे हुए हैं.

इन इलाक़ों में सेना पिछले कई महीनों से गोलाबारी कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास के श्रीलंका में प्रमुख पॉल कास्टेला का कहना था कि इस इलाक़े में मेडिकल स्टॉफ बिना किसी अवकाश के रातदिन काम कर रहा है.

उनका कहना था कि श्रीलंका सरकार ने अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास को इस इलाक़े में जाने की अनुमति नहीं दी है.

इसकी वजह से रेड क्रास गंभीर रूप से घायलों और बीमार लोगों को समुद्र के रास्ते से ही निकाल पा रहा है.

इसके पहले संयुक्त राष्ट्र ने विद्रोहियों पर आरोप लगाया था कि तमिल विद्रोही लोगों को इस इलाक़े से जाने नहीं दे रहे हैं, हालांकि विद्रोहियों ने इस बात से इनकार किया था.

ग़ौरतलब है कि वर्ष 1983 से श्रीलंका में तमिलों के लिए अलग राज्य की माँग और उसके लिए चल रहे तमिल विद्रोहियों के संघर्ष में लगभग 70 हज़ार लोग मारे गए हैं.

श्रीलंका में बच्चा'बच्चे भी प्रभावित'
यूनिसेफ़ के अनुसार श्रीलंका में युद्धक्षेत्र में लड़ाई से अनेक बच्चे प्रभावित हुए हैं.
श्रीलंकाई सेनाजीत के आगे...
श्रीलंका सरकार और विद्रोहियों के संघर्ष के बाद की स्थिति पर एक विवेचना:
इससे जुड़ी ख़बरें
'सेना ने अभियान फिर शुरु किया'
15 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'अस्थायी संघर्ष विराम एक धोखा'
14 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में '60 आम नागरिकों की मौत'
09 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'विद्रोहियों का आख़िरी गढ़ ध्वस्त'
05 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>