BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 मार्च, 2009 को 12:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस्लामाबाद कूच जारी, मंत्री का इस्तीफ़ा
पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी बर्ख़ास्त किए गए जजों की बहाली की माँग कर रहे हैं

पाकिस्तान में देश भर से वकीलों और विपक्षी दलों के कार्यकर्ता राजधानी इस्लामाबाद पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें जगह-जगह नाके लगाकर रोका जा रहा है.

इस्लामाबाद में बहुत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जगह-जगह बड़े-बड़े कंटेनर लगा दिए गए हैं, बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राजधानी में हाल के समय में इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी कभी तैनात नहीं किए गए.

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रमुख अली अहमद कुर्द को इस्लामाबाद आने से रोक दिया गया है, इस्लामाबाद और लाहौर पहुँचने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

अधिकारियों के आदेश पर पेट्रोल पंप वाले एक बार में किसी भी व्यक्ति को दस लीटर से ज़्यादा पेट्रोल नहीं दे रहे हैं.

पंजाब में वकीलों ने मुल्तान के नाके को पार करने में नाकाम रहने के बाद अपने-अपने साधनों के ज़रिए, अलग-अलग रास्तों से आगे बढ़ने की घोषणा की है. वकीलों के इस्लामाबाद कूच का शनिवार को तीसरा दिन है.

पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों से इस्लामाबाद पहुँचने के इस अभियान को 'लौंग मार्च' नाम दिया गया है, पंजाब में विपक्षी कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी नवाज़ शरीफ़ के समर्थक बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल होंगे लेकिन उन्हें रोक दिया गया है.

देश के विभिन्न हिस्सों से इस्लामाबाद पहुँचकर लोग बर्ख़ास्त किए गए जजों की बहाली की माँग करते हुए प्रदर्शन करना चाहते हैं.

इस्तीफ़ा

इस बीच, पाकिस्तान की सूचना मंत्री शेरी रहमान के इस्तीफ़ा देने की ख़बरें आ रही हैं.

शेरी रहमान ने अभी तक मुँह नहीं खोला है

पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के प्रमुख रहमान मलिक ने इस बात की पुष्टि की है कि शेरी रहमान ने इस्तीफ़ा दे दिया लेकिन राष्ट्रपति के प्रवक्ता फ़रहतुल्ला बाबर ने इसका खंडन किया है.

शेरी रहमान ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है. पाकिस्तान में समाचार चैनल जियो टीवी का प्रसारण कई शहरों में रोके जाने के बाद उनके इस्तीफ़ा देने की ख़बरें आई थीं.

इससे पहले शुक्रवार की रात राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी के बीच अहम बैठक हुई है. इसके अलावा, सेना प्रमुख अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी ने भी दोनों से मुलाक़त की है.

पाकिस्तानी मीडिया में संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को कोई प्रस्ताव सरकार की ओर से तैयार किया जाएगा और उसे आंदोलन की अगुआई कर रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता नवाज़ शरीफ़ के पास भेजा जाएगा.

इस बीच सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की बैठक भी सोमवार को बुलाई गई है.

हमले में क्षतिग्रस्त वाहनख़राब होती छवि
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से पाकिस्तान की छवि प्रभावित हुई है.
एक साल पूरा हुआ
पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार का पहला वर्ष पूरा हुआ.
चिदंबरम'पाक रुख़ से निराशा'
चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के संबंध में कार्रवाई करे.
परवेज़ मुशर्रफ़"सौतेला व्यवहार"
परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा कि आतंकवाद पर पाकिस्तान से भेदभाव किया जा रहा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'लॉन्ग मार्च' के दौरान कई गिरफ़्तार
12 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
गिलानी ने की तनाव घटाने की कोशिश
11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'भारत-पाकिस्तान में अविश्वास बढ़ा'
09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>