|
पाकिस्तान: राजनीतिक संकट जस का तस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में निलंबित जजों की बहाली की माँग को लेकर वकीलों का मार्च जारी है. इस्लामाबाद से बीबीसी संवाददाता हारुन रशीद ने बताया है कि शुक्रवार रात राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी के बीच अहम बैठक हुई है. उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख अशफ़ाक़ परवेज़ कियानी ने भी दोनों से मुलाक़त की है. इन बैठकों में मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई लेकिन राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने ये बताने से इनकार किया कि समाधान के किसी प्रस्ताव पर सहमति बनी है या नहीं. पाकिस्तानी मीडिया में संभावना जताई जा रही है कि शनिवार को कोई प्रस्ताव सरकार की ओर से तैयार किया जाएगा और उसे आंदोलन की अगुआई कर रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता नवाज़ शरीफ़ के पास भेजा जाएगा. इस बीच सत्तारुढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की बैठक भी सोमवार को बुलाई गई है. वकीलों का मार्च वकीलों के इस्लामाबाद कूच का शनिवार को तीसरा दिन है. देश भर से वकील कई जत्थों में राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन कई जगहों पर पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है.
मुल्तान से शनिवार को वकीलों का जत्था लाहौर की ओर कूच करेगा. इसका नेतृत्व लाहौर बार एसोसिएशन के प्रमुख अशरफ़ ख़ान करेंगे. इसे देखते हुए शहर में पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं लेकिन कहीं से किसी की गिरफ़्तारी की ख़बर नहीं है. अधिकारियों के आदेश पर पेट्रोल पंप वाले एक बार में किसी भी व्यक्ति को दस लीटर से ज़्यादा पेट्रोल नहीं दे रहे हैं. वकीलों का कहना है कि अगले सप्ताह राजधानी इस्लामाबाद में होने वाली उनकी महारैली तय कार्यक्रम के मुताबिक़ ही होगी. प्रदर्शनकारी वकील और राजनीतिक कार्यकर्ता पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के शासनकाल में निलंबित किए गए जजों की बहाली की मांग कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें प्रदर्शनकारियों पर व्यापक कार्रवाई13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस ड्रोन हमला, मरने वालों की संख्या 24 हुई13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'लॉन्ग मार्च' के दौरान कई गिरफ़्तार12 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में विरोधियों की गिरफ़्तारी11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस मेनन-क्लिंटन ने की मुंबई जाँच पर चर्चा11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस गिलानी ने की तनाव घटाने की कोशिश11 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान सरकार की शरीफ़ को चेतावनी09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'भारत-पाकिस्तान में अविश्वास बढ़ा'09 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||