|
बिहार में नक्सलवादियों के हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में पटना और हावड़ा के बीच क्यूल रेल खंड पर शनिवार देर रात तीन स्टेशनों पर नक्सलवादियों ने हमला किया. नक्सलवादियों ने रतनपुर स्टेशन में आग लगा दी और दो अन्य स्टेशनों मधुसूदन और भलूई में भी बम धमाके किए. इस कारण भागलपुर और क्यूल के बीच रेलगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. इसका पटना-हावड़ा के बीच भी रेल सेवा पर असर पड़ा है. बिहार के पुलिस प्रवक्ता नीलमणि ने घटनाओं की पुष्टि की और बताया कि पुलिसबल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और रेल सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है. उल्लेखनीय है कि नक्सवादियों ने झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ इलाक़ों में शनिवार को बंद का आह्वान किया था और कई अन्य स्थानों से भी हमलों की ख़बर आ रही है. भुवनेश्वर से पत्रकार संदीप साहू के अनुसार उड़ीसा में शनिवार को सुबह नक्सलवादियों ने एक रेल स्टेशन को धमाका कर उड़ा दिया था. साथ ही दो रेल अधिकारियों का अपहरण कर लिया था. इसके कारण शनिवार हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही कई घंटे के लिए प्रभावित हुई थी. बिसरा पुलिस थाना के अधिकारी सीएस मोहंती ने बताया, " लगभग 50 माओवादियों ने जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, भालुलता रेलवे स्टेशन पर तड़के धावा बोला और शक्तिशाली विस्फोटक का इस्तेमाल किया." प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे स्टेशन को ज़बर्दस्त नुक़सान हुआ है. दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि नक्सलवादियों के हमले से संचार, सिग्नलिंग और लाइन-क्लियर करने वाले उपकरणों को नुक़सान पहुँचा है लेकिन ट्रैक को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा. लगभग इसी वक्त एक अन्य स्टेशन चाँदीपोश पर भी लगभग 50 नक्सलवादियों ने धावा बोला था. |
इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों ने रेलवे स्टेशन उड़ाया28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने वार्ता के लिए रखीं शर्तें18 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस आंध्र के माओवादी नेता का आत्मसमर्पण15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नक्सली मुठभेड़' के दावे पर सवाल09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विहिप नेता समेत पाँच की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में नकसलियों से मुठभेड़ फिर शुरू 18 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में '20 नक्सली मारे गए'17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नक्सलियों की तलाश में हेलीकॉप्टर16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||