BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 मार्च, 2009 को 02:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बिहार में नक्सलवादियों के हमले

नक्सलवादी (फ़ाइल फ़ोटो)
नक्सलवादियों ने कई राज्यों में रेल स्टेशनों को निशाना बनाया है
बिहार में पटना और हावड़ा के बीच क्यूल रेल खंड पर शनिवार देर रात तीन स्टेशनों पर नक्सलवादियों ने हमला किया.

नक्सलवादियों ने रतनपुर स्टेशन में आग लगा दी और दो अन्य स्टेशनों मधुसूदन और भलूई में भी बम धमाके किए.

इस कारण भागलपुर और क्यूल के बीच रेलगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा.

इसका पटना-हावड़ा के बीच भी रेल सेवा पर असर पड़ा है.

बिहार के पुलिस प्रवक्ता नीलमणि ने घटनाओं की पुष्टि की और बताया कि पुलिसबल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और रेल सेवा बहाल करने की कोशिश की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि नक्सवादियों ने झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ इलाक़ों में शनिवार को बंद का आह्वान किया था और कई अन्य स्थानों से भी हमलों की ख़बर आ रही है.

भुवनेश्वर से पत्रकार संदीप साहू के अनुसार उड़ीसा में शनिवार को सुबह नक्सलवादियों ने एक रेल स्टेशन को धमाका कर उड़ा दिया था.

साथ ही दो रेल अधिकारियों का अपहरण कर लिया था.

इसके कारण शनिवार हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही कई घंटे के लिए प्रभावित हुई थी.

बिसरा पुलिस थाना के अधिकारी सीएस मोहंती ने बताया, " लगभग 50 माओवादियों ने जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, भालुलता रेलवे स्टेशन पर तड़के धावा बोला और शक्तिशाली विस्फोटक का इस्तेमाल किया."

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रेलवे स्टेशन को ज़बर्दस्त नुक़सान हुआ है.

दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता का कहना है कि नक्सलवादियों के हमले से संचार, सिग्नलिंग और लाइन-क्लियर करने वाले उपकरणों को नुक़सान पहुँचा है लेकिन ट्रैक को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा.

लगभग इसी वक्त एक अन्य स्टेशन चाँदीपोश पर भी लगभग 50 नक्सलवादियों ने धावा बोला था.

नक्सलबढ़ता हुआ नक्सलवाद
झारखंड में पिछले सात वर्षों में नक्सलवाद अपने चरम पर पहुंच गया है.
नक्सली प्रचार सामग्रीनक्सली की दस्तक
प्रचार सामग्री के साथ नक्सली पहुँचे छत्तीसगढ़ के विधायकों के दरवाज़ों तक.
पुलिसपुलिस की नई पहल
यूपी पुलिस माओवादियों की बढ़त को रोकने के लिए कुछ नए प्रयोग कर रही है.
एमबी कौशलदोतरफ़ा कार्रवाई हो
एमबी कौशल मानते हैं कि माओवाद से निपटने के लिए दोतरफ़ा कार्रवाई ज़रुरी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादियों ने रेलवे स्टेशन उड़ाया
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
आंध्र के माओवादी नेता का आत्मसमर्पण
15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'नक्सली मुठभेड़' के दावे पर सवाल
09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
उड़ीसा में '20 नक्सली मारे गए'
17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
नक्सलियों की तलाश में हेलीकॉप्टर
16 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>