|
माओवादियों ने निपटने की नई मुहिम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश पुलिस पूर्वांचल में सक्रिय माओवादियों की बढ़त को रोकने के लिए नए प्रयोग कर रही है. इसी सिलसिले में सोनभद्र के सुदूर और दुर्गम इलाक़े के 200 स्कूली बच्चों को प्रदेश दर्शन के तहत भ्रमण पर ले जाया गया है. छात्रों की इस टीम को लेकर स्वयं पुलिस प्रमुख रघुवीर लाल लखनऊ लाए और वहाँ एक समारोह आयोजित किया गया. इन बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक बुआ सिंह ने कहा,'' आपके क्षेत्र का विकास केवल संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से हो सकता है. ये नक्सलवादी आपको कुछ भी नहीं देंगे.'' पुलिस महानिदेशक का कहना था कि माओवादी नेता स्वयं शहरों में बड़े-बड़े बंगलों में रहते हैं और उनके बच्चे महंगे स्कूलों में पढ़ते हैं. नई मुहिम सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक रघुवीर लाल ने कहा कि पहले पुलिस टीम जंगल के भीतर आदिवासी गांवों में जाने से डरती थी और स्थानीय लोग पुलिस से दूर भागते थे.
लेकिन जब से पुलिस ने तरीका बदला है सैकड़ों-हज़ारों लोग उनके शिविरों में आ रहे हैं और वो चुनौती देकर प्रभावित गांवों में रात्रि प्रवास कर रहे हैं. रघुवीर लाल ने बताया कि इन बच्चों को लखनऊ घुमाने के बाद उन्हें इलाहाबाद ले जाया जाएगा. फिर विंध्याचल दर्शन करते हुए ये छात्र 27 जून को सोनभद्र जिला मुख्यालय राबर्टसगंज पहुँचेंगे और वहाँ इनकी वापसी पर एक समारोह आयोजित किए जाने की योजना है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने नीतिगत स्तर पर मान लिया है कि नक्सलवादियों को केवल बंदूक से नहीं रोका जा सकता. इसके लिए वहाँ विकास और कल्याणकारी योजनाओं को अमल में लाना होगा और पिछड़े और ग़रीब आदिवासियों में संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति आस्था और विश्वास पैदा करना होगा. पुलिस का कहना है कि इस तरह के दौरों से सुदूर क्षेत्रों के ये बच्चे देश की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और माओवादियों के साथ बंदूक उठाकर बागी नहीं बनेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों ने ग्रामीणों की हत्या की20 जून, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में बड़े माओवादी नेता की मौत17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस दोराहे पर खड़ा एक गाँव13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए'09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड विस्फोट में 12 जवानों की मौत01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||