BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 जून, 2006 को 16:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों ने निपटने की नई मुहिम

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश पुलिस माओवादियों के विस्तार को लेकर चिंतित है
उत्तर प्रदेश पुलिस पूर्वांचल में सक्रिय माओवादियों की बढ़त को रोकने के लिए नए प्रयोग कर रही है.

इसी सिलसिले में सोनभद्र के सुदूर और दुर्गम इलाक़े के 200 स्कूली बच्चों को प्रदेश दर्शन के तहत भ्रमण पर ले जाया गया है.

छात्रों की इस टीम को लेकर स्वयं पुलिस प्रमुख रघुवीर लाल लखनऊ लाए और वहाँ एक समारोह आयोजित किया गया.

इन बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक बुआ सिंह ने कहा,'' आपके क्षेत्र का विकास केवल संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से हो सकता है. ये नक्सलवादी आपको कुछ भी नहीं देंगे.''

पुलिस महानिदेशक का कहना था कि माओवादी नेता स्वयं शहरों में बड़े-बड़े बंगलों में रहते हैं और उनके बच्चे महंगे स्कूलों में पढ़ते हैं.

नई मुहिम

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक रघुवीर लाल ने कहा कि पहले पुलिस टीम जंगल के भीतर आदिवासी गांवों में जाने से डरती थी और स्थानीय लोग पुलिस से दूर भागते थे.

पुलिस की मुहिम
माओवादियों के प्रभाव को कम करने के लिए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं

लेकिन जब से पुलिस ने तरीका बदला है सैकड़ों-हज़ारों लोग उनके शिविरों में आ रहे हैं और वो चुनौती देकर प्रभावित गांवों में रात्रि प्रवास कर रहे हैं.

रघुवीर लाल ने बताया कि इन बच्चों को लखनऊ घुमाने के बाद उन्हें इलाहाबाद ले जाया जाएगा.

फिर विंध्याचल दर्शन करते हुए ये छात्र 27 जून को सोनभद्र जिला मुख्यालय राबर्टसगंज पहुँचेंगे और वहाँ इनकी वापसी पर एक समारोह आयोजित किए जाने की योजना है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नीतिगत स्तर पर मान लिया है कि नक्सलवादियों को केवल बंदूक से नहीं रोका जा सकता.

इसके लिए वहाँ विकास और कल्याणकारी योजनाओं को अमल में लाना होगा और पिछड़े और ग़रीब आदिवासियों में संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति आस्था और विश्वास पैदा करना होगा.

पुलिस का कहना है कि इस तरह के दौरों से सुदूर क्षेत्रों के ये बच्चे देश की मुख्यधारा से जुड़ेंगे और माओवादियों के साथ बंदूक उठाकर बागी नहीं बनेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
दोराहे पर खड़ा एक गाँव
13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
'छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए'
09 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>