BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 फ़रवरी, 2008 को 04:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उड़ीसा में '20 नक्सली मारे गए'

नक्सली हमला
नक्सलियों ने पुलिस शस्त्रागार से हथियार लूट लिए
उड़ीसा सरकार का कहना है कि कंधमाल के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 20 नक्सली मारे गए हैं.

इस बीच शुक्रवार देर रात नयागढ़ ज़िले के मुख्य पुलिस प्रतिष्ठानों पर हुए नक्सली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 हो गई है.

हमले में घायल एक व्यक्ति ने शनिवार को दम तोड़ दिया.

हमले के बाद माओवादी विद्रोही कंधमाल के जंगलों की ओर चले गए थे. सुरक्षा बलों ने जंगल को घेर लिया है. राज्य पुलिस को केंद्रीय बलों और वायुसेना की मदद दी जा रही है.

भुवनेश्वर से भेजी गई केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के दस्ते और हैदराबाद से आई 'ग्रे हाउंड फोर्स' की टुकड़ी ने मोर्चा संभाल लिया है.

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक टीम भुवनेश्वर पहुँची है. केंद्रीय अधिकारियों ने उन पुलिस केंद्रों का मुआयना किया जिसे माओवादियों ने निशाना बनाया था.

मुठभेड़

कंधमाल के चक्कापाड़ जंगलों की गोसना पहाड़ियों पर शनिवार की दोपहर से ही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी, जो अब भी जारी है.

राज्य के गृह सचिव तरुण क्रांति मिश्र ने संवाददाताओं को बताया, "हमें सूचना मिली है कि मुठभेड़ में कम से कम 20 नक्सली और विशेष अभियान दल के तीन जवान मारे गए हैं."

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि नक्सलियों को किस स्थान पर मारा गया है.

उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, झारखंड और आंध्र प्रदेश से लगी उड़ीसा की सीमाओं को सील कर दिया गया है.

गृहसचिव के अनुसार नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है और जंगलों में अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है.

उन्होंने बताया कि तलाश में दो हेलिकॉप्टरों की भी मदद ली जा रही है.

नक्सली हमलाहेलीकॉप्टर से तलाश...
उड़ीसा में नक्सली हमले के बाद तलाशी अभियान में वायुसेना ने दी सहायता...
बाबूलाल मरांडी'एक राजनीतिक समस्या'
बाबूलाल मरांडी नक्सलवाद को राजनीतिक समस्या मानते हैं.
नक्सलीमाओवादी नेता ग़िरफ़्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक शीर्ष माओवादी नेता को ग़िरफ़्तार किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
नक्सली हमले में चार जवान मारे गए
03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
झारखंड में नक्सली हमला, 18 मारे गए
27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नक्सलवादियों का पुलिस पर हमला
29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>