|
'उड़ीसा में हुई हिंसा में नक्सली भी शामिल' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उड़ीसा में पिछले गुरुवार को हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने छापे मार कर 20 लोगों को गिरफ़्तार किया है और बड़ी मात्रा में गैर लाइसेंसी हथियार भी बरामद किए हैं. उड़ीसा के आईजी प्रदीप कपूर ने संवाददाताओं को बताया कि ब्राह्मणी गांव में छापे मारे गए और इन छापों के बाद यह कहा जा सकता है कि गुरुवार को हुई हिंसा में नक्सली भी शामिल थे. पिछले हफ्ते उड़ीसा के कंधामल ज़िले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और ईसाई संगठनों के बीच झड़पें हुई थीं. 'नक्सली शामिल' इसके बाद गुरुवार को ब्राह्मणी गांव के थाने पर और गांव वालों पर क़रीब डेढ़ हज़ार हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि हमला करने वालों में ईसाई लोग शामिल थे लेकिन अब मिल रही जानकारी के अनुसार इसमें नक्सली भी थे. पुलिस ने छापे मार कर 12 गैर लाइसेंसी बंदूकें बरामद की हैं और 20 लोगों को हिरासत में लिया है. उल्लेखनीय है कि उड़ीसा के पिछड़े इलाक़ों में ईसाई संगठनों का ख़ासा प्रभाव है और अब विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन इन ईसाई संगठनों को निशाना बना रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें दो नक्सली गुटों में भिड़ंत, आठ मरे09 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलवाद राजनीतिक समस्या है: मरांडी27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'नक्सली हमले में 16 पुलिसकर्मी मारे गए'02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, चार मरे13 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||