|
दो नक्सली गुटों में भिड़ंत, आठ मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में नक्सलियों के दो गुटों में हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं. लातेहार के बालूमाथ में दोनों गुटों के बीच दो घंटे से भी अधिक समय तक गोलीबारी चलती रही. ख़बरें हैं कि दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियाँ चलीं. हालांकि अधिकारी सात लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि कर रहे हैं लेकिन ग़ैर-सरकारी सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और अधिक हो सकती है. पुलिस घटना स्थल तक नहीं जा सकी है क्योंकि भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से वहाँ जाना आसान नहीं है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घने जंगलों में जाना आत्मघाती भी साबित हो सकता है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल जब पीडब्लूजी और एमसीसी का विलय हुआ था तो एमसीसी से एक गुट यह कहकर अलग हो गया था कि नेता माओत्से तुंग की नीतियों से भटक गए हैं. इस टूटने वाले गुट ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी नाम से एक अलग संगठन बनाया था. इसके बाद से दोनों गुटों में झड़पें होती रही हैं. लेकिन सोमवार को हुई झड़प को अब तक की सबसे बड़ी झड़प कहा जा सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सली हमले में दो जवान मारे गए08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस सीतामढ़ी में माओवादियों का हमला01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||