|
नक्सली हमले में दो जवान मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में झाझा और जसीडीह के बीच हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन पर नक्सलियों के एक दल ने घात लगा कर हमला किया है जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़) के दो जवान मारे गए. रविवार सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच घोरपारन स्टेशन के निकट यह घटना हुई. नक्सलियों ने ट्रेन में सवार आसनसोल डिवीजन के आरपीफ़ जवानों पर पहले मिर्ची पाउडर फेंका और फिर कई राउंड गोलियाँ चलाईं. इस हमले में दो आरपीएफ़ जवान घटनास्थल पर ही मारे गए और तीन अन्य घालय हो गए. नक्सलियों ने आरपीएफ़ के इन जवानों से एक एसएलआर, दो कार्बाईन और दो पिस्तौल भी छीन लिया. जमुई के पुलिस अधिकारी ए अंबेडकर ने बताया कि नक्सलियों ने ये हमला सिर्फ उस डिब्बे पर किया जिस पर आरपीएफ के जवान सवार थे. यात्री डिब्बों पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ और किसी भी यात्री के हताहत होने की ख़बर नही है. बिहार से सटे झारखंड में माओवादी विद्रोही रेलगाड़ियों को निशाना बनाते रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सीतामढ़ी में माओवादियों का हमला01 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस बारूदी सुरंग फटने से पाँच मरे08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में नक्सली नेता की मौत28 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों का ट्रेन पर हमला10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||