|
माओवादियों का ट्रेन पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के अधिकारियों का कहना है कि लगभग 200 माओवादी विद्रोहियों ने एक यात्री ट्रेन पर रविवार की सुबह हमला किया और वे इसमें सवार रेलवे पुलिस के जवानों के हथियार छीन ले गए. अधिकारियों का कहना है कि ये हमला चकोलिया स्टेशन के पास हुआ जो हावड़ा से 76 किलोमीटर की दूरी पर है. झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बताया कि राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है क्योंकि माओवादी इस सप्ताह सशस्त्र संघर्ष की वर्षगांठ मना रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे के प्रवक्ता का कहना था कि ये हमला टाटा-खड़गपुर ट्रेन में किया गया. प्रवक्ता का कहना था कि किसी रेलवे कर्मचारी अथवा किसी यात्री के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है. इसके पहले भी माओवादी ऐसा कर चुके हैं और उन्होंने झारखंड के लातेहार ज़िले में यात्री ट्रेन को कब्ज़े में लिया था. लेकिन बाद में उसे मुक्त करा लिया गया. ग़ौरतलब है कि भारत के झारखंड, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश राज्यों में नक्सली काफ़ी सक्रिय हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ट्रेन कब्ज़े से मुक्त, सभी यात्री सुरक्षित13 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में अगवा पुलिसकर्मी रिहा12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस दंतेवाड़ा में नक्सली हमले, छह मरे06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने रेलवे इंजन उड़ाया05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले पर संसद में हंगामा01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 25 से अधिक की मौत28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||