BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 मार्च, 2007 को 10:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित
बंद (फाइल फोटो)
माओवादियों के बंद से ग्रामीण क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है
नंदीग्राम में पुलिस फ़ायरिंग में 14 लोगों की मौत के विरोध में प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) के 24 घंटे के बंद से बिहार, झारखंड, छतीसगढ़, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में जनजीवन पर असर पड़ा है.

झारखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और एहतियात के तौर पर कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है और कई के रूट बदल दिए गए हैं.

राँची से बीबीसी संवाददाता सलमान रावी के अनुसार बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली 17 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

पूर्वी-मध्य रेलवे ज़ोन के प्रवक्ता अमरेंद्र दास ने बताया कि ट्रेनों को एहतियात के तौर पर रद्द कर दिया गया है क्योंकि नक्सलवादी बंद के दौरान हर बार रेल को निशाना बनाते हैं.

झारखंड के 22 में से 18 ज़िलों में नक्सलियों का प्रभाव है. इसलिए यहाँ ग्रामीण इलाक़ों में बंद का काफ़ी असर दिख रहा है.

ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर काफ़ी कम गाड़ियाँ चल रही हैं.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक जेबी महापात्र ने कहा,''माओवादियों के बंद को देखते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है. राज्य में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं.''

समाचार एजेंसियों के अनुसार बंद का असर माओवादियों के प्रभाव वाले ग्रामीण क्षेत्रों में ही है और शहरी क्षेत्र इससे अछूते हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में बसें नहीं चलीं और स्कूल और कॉलेज भी बंद रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
नंदीग्राम में सौ से ज़्यादा लापता
17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पुलिस की गोली से 10 से अधिक मरे
14 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सांसद की हत्या की सीबीआई जांच
04 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
पश्चिम बंगाल बंद के दौरान हिंसा
08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>