|
महतो हत्याकांड मामले में गिरफ्तारियां | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद सुनील महतो की हत्या के मामले में झारखंड पुलिस ने दो माओवादियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां जमशेदपुर से 40 किलोमीटर दूर घाटशिला में की गई. जमशेदपुर के एसपी पंकज दराड के अनुसार पिछले चार दिनों से तलाशी अभियान चल रहा था और इसी के तहत दो माओवादियों राजन महतो और निर्मल महतो को गिरफ्तार किया गया है. जमशेदपुर से सांसद सुनील महतो की होली की शाम एक फुटबॉल मैच के दौरान घाटशिला के पास हत्या कर दी गई थी. दराड के अनुसार अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन दो माओवादियों के अलावा बाकी छह लोगों ने हत्या की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं होने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार ये छह लोग माओवादियों को भोजन और आवास उपलब्ध कराते थे. इससे पहले पुलिस कई ग्रामीणों से पूछताछ कर रही थी जिसमें एक रेडियो जॉकी भी शामिल था. इस हमले में महतो के दो अंगरक्षक और पार्टी के स्थानीय नेता प्रभाकर महतो की भी मौत हो गई थी. महतो की मौत के बाद से राज्य के कई सांसदों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. इस घटना के बाद राज्य सरकार ने नक्सलियों के ख़िलाफ़ अभियान और तेज़ कर दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें महतो हत्याकांड में ग्रामीणों से पूछताछ10 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सुनील महतो को अंतिम विदाई 06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस महतो हत्याकांड: सरकार ने रिपोर्ट सौंपी05 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सांसद की हत्या की सीबीआई जांच04 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस फॉरवर्ड ब्लॉक ने समर्थन वापस लिया08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा के लिए कौन हैं ज़िम्मेदार?20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सोरेन दुमका सेंट्रल जेल में रहेंगे05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||