BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
महतो हत्याकांड में ग्रामीणों से पूछताछ
सुनील महत्तो
चार मार्च को संदिग्ध माओवादियों ने सुनील महतो की हत्या कर दी थी
झारखंड मुक्ति मोर्च के सांसद सुनील महतो की हत्या के मामले में झारखंड की पुलिस कई ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. इसमें एक रेडियो जॉकी भी शामिल है.

ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह रविवार को होली के दिन जमशेदपुर के पास बागुरिया गाँव में एक फ़ुटबॉल मैच के दौरान संदिग्ध माओवादियों ने सुनील महतो की हत्या कर दी थी.

इस हमले में महतो के दो अंगरक्षक और पार्टी के स्थानीय नेता प्रभाकर महतो की भी मौत हो गई थी.

हत्याकांड की जाँच का नेतृत्व कर रहे पूर्वी सिंहभूम ज़िले के पुलिस अधीक्षक पंकज दाराद ने बीबीसी को बताया कि एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है.

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इन लोगों से सिर्फ़ पूछताछ की जा रही है और किसी को भी गिरफ़्तार नहीं किया गया है. कई लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार ये सभी लोग फ़ुटबॉल मैच के दौरान सांसद सुनील महतो के साथ मौजूद थे.

इसके अलावा गाँव के प्रधान दसमत सोरेन और पूर्व प्रधान सुधीर सोरेन से भी पूछताछ की गई है.

 ''हमें हत्याकांड के पहले के कुछ फ़ोटो मिले हैं. इन तस्वीरों में सुनील महतो के साथ दिख रहे लोगों से पूछताछ करके हत्या की कड़ी जोड़ने की कोशिश की जा रही है
पूर्वी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक ने बताया,''हमें हत्याकांड के पहले के कुछ फ़ोटो मिले हैं. इन तस्वीरों में सुनील महतो के साथ दिख रहे लोगों से पूछताछ करके हत्या की कड़ी जोड़ने की कोशिश की जा रही है.''

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक (कोलहन) रामलक्षम प्रसाद ने कहा है कि अगर इनमें से किसी के ख़िलाफ़ कोई ठोस साक्ष्य मिलता है तो हिरासत में लिया जाएगा.

उन्होंने कहा,''जाँच सही दिशा में चल रही है और जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है.''

इससे जुड़ी ख़बरें
सुनील महतो को अंतिम विदाई
06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सांसद की हत्या की सीबीआई जांच
04 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
फॉरवर्ड ब्लॉक ने समर्थन वापस लिया
08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सोरेन दुमका सेंट्रल जेल में रहेंगे
05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>