|
महतो हत्याकांड: सरकार ने रिपोर्ट सौंपी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड सरकार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सांसद सुनील महतो की हत्या से संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है. इस बीच राज्य सरकार नक्सली हिंसा से निपटने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर रही है. इस हत्याकांड के विरोध में सोमवार को घोषित झारखंड बंद असरदार रहा. सार्वजनिक वाहन नहीं चले और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. राज्य के कुछ हिस्सों में रेलगाड़ियों के परिचालन पर भी असर पड़ा. इस बंद को लगभग राज्य के लगभग सभी राजनीतिक दलों ने समर्थन देने की घोषणा की थी. बंद के दौरान छिटपुट हिंसा को छोड़ दें, तो यह शांतिपूर्ण लेकिन असरदार रहा. सेना की मदद झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा है कि नक्सली हिंसा से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सरकार के साथ मिल कर साझा रणनीति बनाई जाएगी. सांसद की हत्या के बाद राज्यपाल सैयद सिब्ते रज़ी ने मुख्यमंत्री को तलब किया था. इसी सिलसिले में कोड़ा सोमवार को राज्यपाल से मिले और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस बीच राज्य सरकार ने सांसद की हत्या से संबंधित रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है. ग़ौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पूरे मामले की जानकारी माँगी थी. इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने राँची पहुँच कर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ हत्या के बाद जारी जाँच की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो राज्य सरकार नक्सलियों से निपटने के लिए सेना की सहायता भी ले सकती है. इस पर जायसवाल का कहना था कि अगर राज्य सरकार इस तरह का अनुरोध करती है तो उस पर विचार किया जाएगा.
राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीजीपी जेबी महापात्रा ने कहा कि स्थिति को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री स्टीफ़न मरांडी ने कहा कि प्रशासन ये जानने की कोशिश कर रहा है कि होली के दिन उस मैच का आयोजन किसने किया था जिसमें सुनील मेहतो हिस्सा लेने आए थे. स्टीफ़न मरांडी ने कहा ये कोई साज़िश हो सकती है. हत्या जमशेदपुर के पास रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान संदिग्ध माओवादियों ने सुनील महतो की हत्या कर दी थी. हमले में महतो के दो अंगरक्षक और पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभाकर महतो की भी मौत हो गई थी. होली के मौक़े पर घाटशिला के किशनपुर गाँव में एक फ़ुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. सुनील कुमार महतो को इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. इसी बीच संदिग्ध महिला माओवादियों का एक दस्ता आया और उन्होंने अंधाधुंध गोलियाँ चलाईं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अभिषेक की मौत की जाँच सीबीआई करे'20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस फॉरवर्ड ब्लॉक ने समर्थन वापस लिया08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में पेट्रोल पंपों की हड़ताल ख़त्म02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस शिबू सोरेन को आजीवन कारावास05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||