|
'अभिषेक की मौत की जाँच सीबीआई करे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड उच्च न्यायालय ने बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र अभिषेक की मौत के मामले की जाँच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है. अभिषेक मिश्रा के पिता की चिट्ठी को याचिका में तब्दील करते हुए झारखंड उच्च न्यायल की खंडपीठ ने मंगलवार को कहा कि पुलिस ने जिस तरह से इस मामले की जाँच की है, वो ठीक नहीं है. अदालत ने इस बात पर नाराजगी जताई कि जाँच से पहले ही पुलिस ने यह निष्कर्ष निकाल लिया कि अभिषेक की मौत महज एक दुर्घटना थी. ग़ौरतलब है कि पिछले आठ दिसंबर को अभिषेक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर राँची के निकट दशम फॉल गया था. पुलिस का कहना है कि वहीं झरने में डूबने से उसकी मौत हो गई. अभिषेक के दोस्तों में केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी भी थी. इस घटना ने राजनीतिक रंग ले लिया था क्योंकि झारखंड के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मामले की सीबीआई जाँच कराने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अभिषेक के पिता सुभाष चंद्र मिश्रा ने अपने बेटे की मौत को 'अप्राकृतिक' करार देते हुए झारखंड उच्च न्यायलय को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें झारखंड में पेट्रोल पंपों की हड़ताल ख़त्म02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों का ट्रेन पर हमला10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस शिबू सोरेन को आजीवन कारावास05 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस क्या हैं झारखंड के लोगों के सरोकार?27 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड में तीन विधायक निलंबित17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||