|
'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के बोकारो ज़िले में एक बारुदी सुरंग में हुए विस्फोट से कम से कम 14 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह जानकारी इस क्षेत्र के डीआईजी अनिल पाल्टा ने बीबीसी को दी. ज़िले के पुलिस अधीक्षक एमएस भाटिया ने बीबीसी को बताया कि यह दुर्घटना बोकारो थर्मल पावर प्लांट के पास नया बस्ती नाम की जगह पर हुई. मारे गए सभी पुलिसकर्मी झारखंड पुलिस के विशेष कार्यदल के जवान थे जो कि नियमित गश्त पर थे. यह विस्फोट दोपहर क़रीब तीन बजे हुआ. पुलिस का जो वाहन इस विस्फोट की चपेट में आया है उसपर विशेष कार्यदल के 16 जवान सवार थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस धमाके के पीछे माओवादियों का हाथ है. भीषण विस्फोट विस्फोट इतना भीषण था कि 14 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को पास के गोमिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार नक्सली चरमपंथियों ने पिछले महीने सीआरपीएफ़ के जवानों के काफ़िले पर हमले की कोशिश की थी. हालांकि उनकी पिछली कोशिशें नाकाम रहीं पर इस तीसरे हमले में वो अपने प्रयासों में कामयाब हो गए और इतनी बड़ी दुर्घटना घट गई. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सली इलाक़ों में जाने से कतराती पुलिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में 'माओवादियों' के 875 रॉकेट ज़ब्त08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में तीन पुलिसकर्मी मारे गए18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 26 की मौत17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में बड़े माओवादी नेता की मौत17 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल से उत्साहित हैं भारत के नक्सलवादी07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||