|
आंध्र प्रदेश में तीन पुलिसकर्मी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई माओवादी विद्रोहियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ माओवादियों ने नालगोंडा ज़िले में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करके तीन पुलिसकर्मियों को मार दिया. ये घटना शुक्रवार रात को हुई. राज्य के गृह मंत्री के जना रेड्डी ने बताया कि सशस्त्र माओवादियों ने इन पुलिसकर्मियों को उनके क्वार्टर से निकाल कर गोली मार दी. पुलिस ने बताया है कि माओवादी विद्रोहियों की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है. बीबीसी संवाददाता उमर फ़ारूक़ के अनुसार ये हमला ऐसे समय हुआ है जब माओवादियों की धमकी के कारण राज्य हाई अलर्ट पर है. सिर्फ़ इस साल माओवादियों के हमले और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 200 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सली हिंसा कम होने का दावा31 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में जेल पर भारी नक्सली हमला24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में अगवा पुलिसकर्मी रिहा12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||