|
झारखंड में तीन विधायक निलंबित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बगावत की मार से तंग आ चुकी भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में तीन पार्टी विधायकों को निलंबित कर दिया है. ये विधायक पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का समर्थन कर रहे थे जो कोडरमा संसदीय सीट से लोकसभा उप चुनाव लड़ रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने पार्टी नेतृत्व से बगावत करने के बाद पार्टी और संसद की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था और वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रमेश पुष्कर ने बीबीसी को बताया कि निलंबित किए गए तीनों विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है. लेकिन निलंबित विधायक रवींद्र राय ने कहा कि उन्हें अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है. उनका कहना था, "नोटिस मिलते ही उसका जवाब दिया जाएगा." पार्टी विधायक कुंती सिंह और रवींद्र राय ने जहाँ रांची में मरांडी के समर्थन में रैली निकाली थी वहीं जामताड़ा से पार्टी के विधायक विष्णु भैया पर्चा भरते समय मरांडी के साथ थे. जब से बाबूलाल मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी से विद्रोह किया और पार्टी से इस्तीफा दिया तब से ही पार्टी में असंतोष का दौर जारी है. काफी संख्या में पार्टी के नेता मरांडी के समर्थन में आगे आए हैं और राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं. पार्टी झारखंड में प्रवीण सिंह सहित कई नेताओं को पार्टी से पहले ही निकाल चुकी है. झारखंड की राजनीति के जानकारों का कहना है कि बीजेपी में इतनी बड़ी संख्या में लोग बाग़ी तेवर अपना रहे हैं कि पार्टी के लिए उससे निबटना मुश्किल हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'बाग़ी विधायक मतदान कर सकते हैं'14 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस विधानसभा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ नोटिस13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड मामले पर 14 सितंबर को सुनवाई11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा चुनाव के लिए भी तैयार06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड की मुंडा सरकार अल्पमत में05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा सरकार पर संकट के बादल04 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||