|
विधानसभा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ नोटिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाचक्र में विपक्षी यूपीए ने विधानसभा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. विपक्ष का आरोप है कि यूपीए के साथ आए तीन विधायकों की सदस्यता के मामले में हुई सुनवाई की प्रक्रिया में विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी की भूमिका संदेहास्पद रही है. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने तीन विधायकों की सदस्यता पर सुनवाई पूरी कर ली है और फ़ैसला बुधवार रात या गुरुवार को सुनाए जाने की उम्मीद है. इन तीनों विधायकों-एनोस एक्का, कमलेश सिंह और स्टीफन मरांडी- को नामधारी ने अलग अलग कारणों से नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न उनकी सदस्यता ख़त्म कर दी जाए. एनोस एक्का और कमलेश सिंह सरकार से समर्थन वापस लेकर यूपीए के खेमे में चले गए हैं. स्टीफन मरांडी पहले से ही विपक्ष में हैं. इनकी सदस्यता पर कोई भी फ़ैसला इस मायने में अहम है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे जिस पर बहस के बाद मतविभाजन होगा और इन विधायकों का मत झारखंड के राजनैतिक भविष्य को नई दिशा दे सकता है. अध्यक्ष हटाने की माँग विधानसभा के सचिव सीताराम साहनी ने बीबीसी को बताया कि यूपीए के सभी घटक दलों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस उन्हें मिल गया है. साहनी ने कहा कि नियम के अनुरुप इस तरह का नोटिस कम से कम 14 दिन पहले दिया जाना चाहिए. यह पूछने पर कि क्या इसे अमान्य कर दिया गया है, उन्होंने कहा, "हम कुछ नहीं कह सकते. हमने नोटिस आगे बढ़ा (विधानसभा अध्यक्ष को) दिया है. कल (गुरुवार) ही कोई फ़ैसला होगा." यूपीए को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि अगर नोटिस अमान्य किया गया तो निश्चित रुप से सदन में हंगामा होगा. उन्होंने कहा, "हम इस मामले को उठाएँगे. विधानसभा अध्यक्ष के नाते उनका (नामधारी) रवैया ठीक नहीं है." यूपीए की अपील इससे पहले यूपीए के सभी विधायक देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली में एकत्रित हुए और वहाँ से राँची पहुँच चुके हैं. राज्य में यूपीए के तीसरे सबसे बड़े घटक दल राजद के नेता गिरिनाथ सिंह ने बीबीसी के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री मुंडा से सदन में 'फजीहत' झेलने के बज़ाए इस्तीफ़ा देने की माँग की. झारखंड में विपक्षी यूपीए ने विधानसभा अध्यक्ष से तीन विधायकों की सदस्यता पर कोई भी फ़ैसला सदन की गरिमा को ध्यान में रख कर करने की अपील की है. हालाँकि उन्होंने तीन विधायकों की सदस्यता पर हो रही सुनवाई में पक्षपात की आशंका जताते हुए कहा, "हमारे साथ 43 विधायक हैं. इसलिए हमारे पास बहुमत है. अब मैं विधानसभा अध्यक्ष से यह अपील करता हूँ कि वे कोई ऐसा फ़ैसला न लें जिससे विधानसभा की गरिमा कलंकित हो." विधानसभा में विपक्ष के नेता सुधीर महतो ने भरोसा जताया कि इंदर सिंह नामधारी तीनों विधायकों के पक्ष में फ़ैसला सुनाएँगे. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मुंडा को विश्वास मत पर गुरुवार को ही मतदान करा लेने की चुनौती दी. बहुमत का दावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुधीर महतो ने बताया कि यूपीए के सभी विधायक राँची पहुँच चुके हैं और पूरी तरह एकजुट हैं. उन्होंने 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया. इसस पहले दिल्ली में यूपीए विधायकों ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. गिरिनाथ सिंह और सुधीर महतो ने स्वीकार किया कि इसमें सिर्फ़ 37 विधायक उपस्थित थे. सुधीर महतो ने कहा कि दो तीन विधायक गुरु जी (शिबू सोरेन) के साथ पहले ही राँची आ गए थे. इसलिए वे उपस्थित नहीं हो सके और एक विधायक सालखन सोरेन किसी अन्य कारण से अनुपस्थित थे. | इससे जुड़ी ख़बरें तीन बाग़ी विधायकों का फ़ैसला आज13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'फ़ैसला आने में कोई ख़ास देरी नहीं हुई है'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड मामले पर 14 सितंबर को सुनवाई11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस झारखंड में कोशिश कुनबा बचाने की10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बाग़ी विधायकों की सुप्रीम कोर्ट में अपील08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंडा चुनाव के लिए भी तैयार06 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||