|
सीतामढ़ी में माओवादियों का हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के सीतामढ़ी ज़िले में माओवादियों के एक बड़े दल ने पुलिस थाने और दो बैंकों पर हमला कर लूट की असफल कोशिश की है. पुलिस का रास्ता रोकने के लिए उन्होंने एक छोटी पुलिया को बम से उड़ा दिया. पुलिस का कहना है कि माओवादी शनिवार की शाम को बड़ी तैयारी के साथ आए थे लेकिन वहाँ तैनात सुरक्षाबलों के साथ हुई गोलीबारी के बाद उन्हें वापस भागना पड़ा. इसमें सुरक्षाबल के एक जवान की मौत हुई है और कम से कम चार अन्य घायल हुए हैं. पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिदेशक (डीजी) आशीष रंजन सिन्हा ने बीबीसी को बताया कि उनकी सूचना के अनुसार ढाई सौ से अधिक माओवादियों ने योजनाबद्ध ढंग से सीतामढ़ी ज़िले के रीगा में हमला किया था. उनका कहना है कि माओवादी थाने से हथियार और दो राष्ट्रीय बैंकों से रुपया लूटना चाहते थे. डीजी के मुताबिक़ वहाँ तैनात स्पेशल ऑक्ज़िलरी पुलिस (सैप) बिहार पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने माओवादी हमले का जवाब दिया. सैप का गठन सत्तारुढ़ नीतीश कुमार की सरकार ने की है. इसमें सेना के सेवानिवृत्त जवानों को रखा गया है. उनका कहना है कि दोनों ओर से काफ़ी देर तक गोलीबारी होती रही और इसमें सैप का एक जवान मारा गया और दो अन्य मामूली रुप से घायल हुए हैं. गोलीबारी में सेंट्रल बैंक का एक कर्मचारी और एक गार्ड भी घायल हुआ है. ख़बर है कि दोनों और से सैकड़ों राउंड गोली चली है. आशीष रंजन सिन्हा का कहना है कि नेपाल की सीमा से लगे इस इलाक़े में सीआरपीएफ़ की एक कंपनी रखी जाती है लेकिन उन्हें उत्तरप्रदेश चुनाव में भेज दिया गया है इसलिए यहाँ सुरक्षा का ज़िम्मा सैप के पास था. बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर का कहना है कि माओवादियों ने पिछले साल मधुबन में इसी तरह से हमला करके थाने से हथियार लूट लिए थे और इसी तर्ज़ पर वे सीतामढ़ी में भी लूट करना चाहते थे लेकिन सैप और एसटीएफ़ के कारण यह संभव नहीं हो सका. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों के बंद से जनजीवन प्रभावित20 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस महतो हत्याकांड: सरकार ने रिपोर्ट सौंपी05 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस सांसद की हत्या की सीबीआई जांच04 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस विस्फोट में पाँच सुरक्षाकर्मी घायल25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों के नेटवर्क को झटका30 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों का ट्रेन पर हमला10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||