BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 फ़रवरी, 2007 को 06:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बारूदी सुरंग फटने से पाँच मरे

नक्सली हमले के बाद
इससे पहले भी नक्सलियों के बारूदी सुरंग के विस्फोट से कई सुरक्षाकर्मियों को मारा है
छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित इलाक़े में एक बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने की कोशिश करते हुए पाँच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और आठ अन्य घायल हुए हैं.

यह विस्फोट गुरुवार की सुबह आठ बजे के क़रीब बस्तर के दंतेवाड़ा ज़िले में गीदम-बीजापुर राजमार्ग पर बोदल गाँव के पास हुआ है.

ज़िलाधीश केआर पिस्ता ने बीबीसी को बताया कि पुलिस दल को रास्ते में बारूदी सुरंग दिखाई दी थी और वे रुककर उसे निकालने और निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच विस्फोट हो गया.

मरने वालों में एक एएसआई सहित चार सुरक्षाबलों के लोग हैं जबकि एक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियुक्त एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) है.

ज़िलाधीश ने बताया कि आठ घायलों में दो ग्रामीण हैं और शेष सुरक्षाकर्मी हैं. घायलों को बैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पिछली 16 जनवरी को ही बारूदी सुरंग फटने से पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर और सीआरपीएफ़ के एक कमांडेंट सहित सात लोग मारे गए थे.

अधिकारियों का कहना था कि ग़लत जानकारी देकर पुलिस बल को बुलवाया गया फिर घात लगाकर विस्फोट किया गया.

उल्लेखनीय है कि बस्तर में पिछले दो सालों में नक्सली गतिविधियाँ तेज़ रही हैं.

वहाँ सरकार और विपक्षी दल मिलकर नक्सली आंदोलन के ख़िलाफ़ एक आंदोलन चला रहे हैं, जिसे सलवा जुड़ुम का नाम दिया गया है.

आयोजकों का दावा है कि यह लोगों का अपना आंदोलन हैं और सरकार सिर्फ़ समर्थन दे रही है. लेकिन कई संगठनों ने इसका विरोध भी किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अब निहत्थे होगी रेलवे की सुरक्षा
14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
माओवादियों का ट्रेन पर हमला
10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'
02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>