|
बारूदी सुरंग फटने से पाँच मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित इलाक़े में एक बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने की कोशिश करते हुए पाँच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है और आठ अन्य घायल हुए हैं. यह विस्फोट गुरुवार की सुबह आठ बजे के क़रीब बस्तर के दंतेवाड़ा ज़िले में गीदम-बीजापुर राजमार्ग पर बोदल गाँव के पास हुआ है. ज़िलाधीश केआर पिस्ता ने बीबीसी को बताया कि पुलिस दल को रास्ते में बारूदी सुरंग दिखाई दी थी और वे रुककर उसे निकालने और निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच विस्फोट हो गया. मरने वालों में एक एएसआई सहित चार सुरक्षाबलों के लोग हैं जबकि एक छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नियुक्त एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) है. ज़िलाधीश ने बताया कि आठ घायलों में दो ग्रामीण हैं और शेष सुरक्षाकर्मी हैं. घायलों को बैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पिछली 16 जनवरी को ही बारूदी सुरंग फटने से पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर और सीआरपीएफ़ के एक कमांडेंट सहित सात लोग मारे गए थे. अधिकारियों का कहना था कि ग़लत जानकारी देकर पुलिस बल को बुलवाया गया फिर घात लगाकर विस्फोट किया गया. उल्लेखनीय है कि बस्तर में पिछले दो सालों में नक्सली गतिविधियाँ तेज़ रही हैं. वहाँ सरकार और विपक्षी दल मिलकर नक्सली आंदोलन के ख़िलाफ़ एक आंदोलन चला रहे हैं, जिसे सलवा जुड़ुम का नाम दिया गया है. आयोजकों का दावा है कि यह लोगों का अपना आंदोलन हैं और सरकार सिर्फ़ समर्थन दे रही है. लेकिन कई संगठनों ने इसका विरोध भी किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दंतेवाड़ा कैंपों में महिलाओं का शोषण'18 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस बारूदी सुरंग फटने से सात सुरक्षाकर्मी मरे16 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अब निहत्थे होगी रेलवे की सुरक्षा14 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों का ट्रेन पर हमला10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नक्सलवादियों का सुरक्षाबलों पर हमला 03 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में तीन पुलिसकर्मी मारे गए18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||