|
नक्सलवादियों का सुरक्षाबलों पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रशासन का कहना है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ज़िले में सैकड़ों नक्सलियों ने रविवार की रात सीआरपीएफ़ के एक कैंप पर हमला बोल दिया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हमले में कुछ नक्सलवादी भी हताहत हुए हैं. राज्य के गृहमंत्री रामविचार नेताम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलवादियों ने चेरपाल स्थित सीआरपीएफ़ 31 वाहिनी के शिविर पर उस समय हमला बोला, जब जवान खाना खा रहे थे. आंध्र प्रदेश से लगे हुए इस चेक पोस्ट पर तैनात सीआरपीएफ़ की मदद के लिए ज़िला मुख्यालय दंतेवाड़ा से पुलिस बल को रवाना किया गया है. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक रतनलाल डांगी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. दोबारा हमला इस घटना के दो दिन पहले एक दिसंबर की रात को भी इसी शिविर पर नक्सलवादियों ने हमला बोला था. इस हमले के बाद लगभग सात घंटे तक चली पुलिस मुठभेड़ में चार नक्सलवादी मारे गए थे. उल्लेखनीय है कि पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में नक्सलवादी हिंसा की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है और अब तक सौ से अधिक पुलिसकर्मियों समेत 470 लोग नक्सलवादी हमलों में मारे गए हैं. छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों के ख़िलाफ़ राज्य सरकार के सहयोग से 'सलवा जुड़ुम' यानी शांति यात्रा चल रही है. नक्सलवादियों का कहना है कि राज्य सरकार ने 'सलवा जुड़ुम' के बहाने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है और वे इसका विरोध कर रहे हैं. नक्सलवादियों के विरोध के बाद बस्तर, दंतेवाड़ा और कांकेर ज़िले के सैकड़ों आदिवासी अपना घर-बार छोड़ कर सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविरों में रह रहे हैं. राज्य सरकार के इस अभियान को लेकर मानवाधिकार संगठनों ने भी चिंता जताई है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में 'सलवा जुड़ूम' के ख़िलाफ़ लोगों ने एक रैली निकाल कर इस अभियान का विरोध भी किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'माओवादियों ने 14 जवानों की हत्या की'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में विस्फोट, 13 की मौत25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने ग्रामीणों की हत्या की20 जून, 2006 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में जेल पर भारी नक्सली हमला24 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में अगवा पुलिसकर्मी रिहा12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में 11 माओवादी मारे गए10 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||