|
आंध्र प्रदेश में 11 माओवादी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आंध्र प्रदेश की पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में 11 माओवादी विद्रोही मारे गए हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ सबसे बड़ा संघर्ष कड़पा ज़िले में हुआ. यहाँ पुलिस के साथ मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नौ विद्रोही मारे गए. ज़िला पुलिस अधीक्षक वाई नेगी रेड्डी ने बताया कि मारे गए लोगों में पाँच महिलाएँ भी हैं. मुठभेड़ की दूसरी घटना वारंगल ज़िले में हुई. जहाँ दो माओवादी मारे गए. पुलिस का कहना है कि कड़पा में हुई मुठभेड़ में माओवादियों को बड़ा नुक़सान हुआ है. पुलिस के मुताबिक़ संघर्ष में नौ माओवादी मारे गए जिनमें दो उनके वरिष्ठ नेता थे. इनमें से एक रायल सीमा क्षेत्र के कमेटी सचिव ओबूलेसू और दूसरे कड़पा ज़िला कमेटी के सदस्य राघवलू थे. मुठभेड़ मारी गई पाँच महिलाओं की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने माओवादी विद्रोहियों के पास से 12 हथियार बरामद किए हैं जिनमें एक एके-47 राइफ़ल और एक एसएलआर शामिल है.
कड़पा के ज़िला पुलिस अधीक्षक वाई नेगी रेड्डी ने बताया कि लक्कीरेड्डीपल्ली के निकट बड़वेल जंगल इलाक़े में पुलिस अपने अभियान में जुटी थी. इसी क्रम में पुलिस की भिड़ंत नक्सलवादियों से हो गई. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ पुलिस ने उनसे आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उन्होंने गोलियाँ चलानी शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में नौ माओवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मारा गया. कड़पा ज़िला राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी का गृह ज़िला है और इस इलाक़े में बड़े पैमाने पर माओवादी हिंसा नहीं हुई है. वारंगल ज़िले में हुई एक अन्य घटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)- प्रतिघटना ग्रुप के दो उग्रवादी मारे गए. पुलिस के मुताबिक़ मारे गए लोगों मे इलाक़े के कमेटी सचिव डी श्रीनू और स्क्वैड सदस्य कोंडन्ना शामिल हैं. पुलिस ने यहाँ से भी दो बंदूकें बरामद की हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें विस्फ़ोट में चार माओवादी मारे गए19 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में 'माओवादियों' के 875 रॉकेट ज़ब्त08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में तीन पुलिसकर्मी मारे गए18 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र प्रदेश में आठ माओवादियों की मौत27 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'आंध्र प्रदेश में नौ माओवादी मारे गए'28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में माओवादियों से 53 लाख बरामद04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस आंध्र में नक्सली गुटों पर फिर पाबंदी17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस आंध्र में विधायक सहित दस की हत्या15 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||