|
'आंध्र प्रदेश में नौ माओवादी मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माओवादियों और पुलिस के बीच झड़प हुई है जिसमें नौ विद्रोहियों की मौत हो गई है. राज्य के कड़पा ज़िले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई नागी रेड्डी ने बताया कि झड़प कड़पा और चित्तूर ज़िले की सीमा के पास जंगली इलाक़े में हुई. बीबीसी संवाददाता उमर फ़ारुक़ ने बताया कि ये घटना तब हुई जब कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (माओवादी) के सदस्य एक जंगली इलाक़े में अपनी बैठक कर रहे थे. इस संगठन पर प्रतिबंध लगा हुआ है. पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया और गोलीबारी में नौ विद्रोहियों को मार दिया. इसमें छह महिला विद्रोही शामिल हैं. पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाक़े में माओवादी अपनी बैठक करने वाले हैं. पुलिस अधिकारी वाई नागी रेड्डी ने बताया कि करीब 20 माओवादी भाग निकलने में कामयाब हो गए. शुक्रवार सुबह हुई ये झड़प करीब तीन घंटे तक चली. पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार और टिन बम बरामद किए हैं. कड़पा और अनंतपुर ज़िले के पुसिलकर्मियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया. भागने में सफल हुए माओवादियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी भेजे गए हैं. रियालसीमा क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच झड़प की ये सबसे बड़ी घटना है. आंध्र प्रदेश का दक्षिणी इलाका यानि रियालसीमा क्षेत्र में माओवादियों का प्रभाव काफ़ी कम रहा है. लेकिन पिछले पाँच सालों में माओवादियों ने इस क्षेत्र पर अपनी पकड़ मज़बूत की है. जनवरी 2005 में माओवादियों और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच शांति वार्ता विफल होने के बाद से राज्य में माओवादी हिंसा बढ़ी है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||